Hindi

Lavender Suit से खिलेगी पर्सनैलिटी, 1st Love Date पर पहनें ये 6 डिजाइन

Hindi

6 स्मार्ट और ट्रेंडी लवेंडर सूट सेट

Lavender Suit Designs आपकी First Love Date पर एक सॉफ्ट, क्लासी और यादगार लुक देंगे। यहां देखें बेस्ट 6 डिजाइन, जो आपको एकदम स्मार्ट और ट्रेंडी अंदाज देंगे।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर जॉर्जेट Straight Suit

सॉफ्ट शीर फैब्रिक और स्लीक सिल्हूट के साथ ऐसा सूट बेहद एलिगेंट लगेगा। नाजुक सी लेस और मोती की कढ़ाई इसे रॉयल फील देती है। ये आपको सॉफ्ट और स्टाइलिश दोनों दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर चिकनकारी लेस शरारा सूट

लखनवी चिकन वर्क वाला ये लेस वर्क शरारा सूट आपकी सादगी में निखार लाएगा। लॉन्ग स्लीव्स और सिगरेट पैंट इसे मॉडर्न लुक देते हैं। फर्स्ट डेट पर जब वॉव फील चाहिए तो यही पहनिए।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर स्टोन वर्क अनारकली सूट

लॉन्ग अनारकली कुर्ती और मैचिंग पैंट के साथ प्लेन दुपट्टा सेट टोटल क्लासी लुक देगा। टैसल एक्सेंट इसे थोड़ा ड्रेसी बना देते हैं। लाइट ज्वेलरी के साथ कैरी करें और तारीफें पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

Minimalistic प्लेन स्ट्रेट सूट सेट

स्लीवलेस कुर्ता, सॉलिड कलर और स्ट्रेट कट पैटर्न में सादा Minimalistic प्लेन स्ट्रेट सूट सेट कमाल लगेगा। Lavender रंग इसे नजरों में ठहर जाने लायक बनाएगा। संग में फ्रिल दुपट्टा लें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड लवेंडर अनारकली सूट

हल्के फ्लोरल प्रिंट के साथ Anarkali हमेशा ट्रेंडी लुक देते हैं। कमर से फ्लेयर और नेट दुपट्टा इसे फेमिनिन और ग्रेसफुल बनाते हैं। डेट पर पहला इंप्रेशन बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

Embroidered लवेंडर सूट सेट

लॉन्ग फ्लेयर और कटवर्क दुपट्टे के साथ वाला ऐसा Embroidered लवेंडर सूट सेट आपको फेस्टिव टच देता है। डेट पर कमाल दिखना चाहती हैं तो बोल्ड नहीं, आंखें खींचने वाला लुक ट्राय करें।

Image credits: Asianet News

50 की उम्र में भी लगेगी हसीन, चुनें लता सभरवाल सी 8 साड़ी

रक्षाबंधन के लिए सेव कर लें पलक तिवारी के साड़ी लुक

500 में खरीदें Readymade Dupatta Suit, समर पिकनिक के लिए रहेंगे बेस्ट

सावन सोमवारी में पहनें सिंदूरी साड़ी, 6 डिजाइन से श्रृंगार होगा पूरा