Hindi

मकड़ी की एंट्री बंद! ये 7 ट्रिक्स बनाएंगी आपका घर स्पाइडर-फ्री जोन

Hindi

नींबू और संतरे के छिलके का इस्तेमाल

  • मकड़ियों को साइट्रस की खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं होती।
  • नींबू या संतरे के छिलके को पानी में उबालकर उसका स्प्रे बनाएं और घर के कोनों में छिड़कें।
Image credits: Freepik
Hindi

पुदीना या पेपरमिंट ऑयल स्प्रे

  • पुदीने की तेज खुशबू मकड़ियों को दूर रखती है।
  • एक स्प्रे बॉटल में पानी और कुछ बूंदें पुदीना तेल डालें, और दरवाजों, खिड़कियों व कोनों में छिड़कें।
Image credits: Freepik
Hindi

सिरका (विनेगर) और पानी का घोल

  • सिरका की तेज़ गंध मकड़ियों को नापसंद है।
  • बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करें। खासकर उन जगहों पर जहां पहले जाले लगे थे।
Image credits: Freepik
Hindi

झाड़ू और वैक्यूम से नियमित सफाई

  • मकड़ियाँ गंदगी और शांत जगहों पर जाले बनाती हैं।
  • हफ्ते में एक बार छत के कोनों, पर्दों के पीछे और फर्नीचर के नीचे झाड़ू या वैक्यूम करें।
Image credits: Freepik
Hindi

नीम और हल्दी का छिड़काव

  • नीम की पत्तियों को उबालकर पानी में छानें, उसमें थोड़ा हल्दी मिलाएं और मकड़ी वाले स्थानों पर छिड़कें। 
  • यह न केवल मकड़ियों बल्कि दूसरे कीड़ों को भी दूर रखता है।
Image credits: social media
Hindi

लौंग और कपूर का मिश्रण रखें

  • कपूर और लौंग की खुशबू भी मकड़ियों को भगाने में सहायक है।
  • इन दोनों को कपड़े की पोटली में बांधकर खिड़की-दरवाजों या अलमारी के पास रखें।
Image credits: Freepik
Hindi

लाइट्स बंद रखें या पीली लाइट का उपयोग करें

  • रात में तेज सफेद लाइट की वजह से छोटे कीड़े आते हैं, जिनका शिकार मकड़ियाँ करती हैं।
  • पीली लाइट का प्रयोग करें और जरूरत न हो तो लाइट्स बंद रखें।
Image credits: Freepik

Lavender Suit से खिलेगी पर्सनैलिटी, 1st Love Date पर पहनें ये 6 डिजाइन

50 की उम्र में भी लगेगी हसीन, चुनें लता सभरवाल सी 8 साड़ी

रक्षाबंधन के लिए सेव कर लें पलक तिवारी के साड़ी लुक

500 में खरीदें Readymade Dupatta Suit, समर पिकनिक के लिए रहेंगे बेस्ट