Hindi

चिपचिपे मौसम में भी लगेंगी बसंत की बहार, पहनें प्लाजो सूट के 6 डिजाइन

Hindi

स्ट्रेपी प्लाजो एंड कुर्ता

स्ट्रेपी कुर्ती के साथ प्लाजो का ये सेट सावन के लिए परफेक्ट है। मानसून में इस तरह के लाइट कलर कपड़े की सुंदरता को बढ़ा देते हैं और पहनने में आरामदायक भी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट प्लाजो कुर्ता

मानसून में भी फ्लोरल प्रिंट के सूट, कुर्ती और ड्रेस पसंद किए जाते हैं, ऐसे में अगर चिपचिपे मौसम के लिए आरामदायक कपड़े  देख रहे हैं, तो ये प्लाजो सूट परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड कुर्ता विथ प्लाजो

कॉटन ब्लेंड में इस तरह के फ्लेयर्ड लूज फिट कुर्ती और प्लाजो काफी पसंद किया जाता है, जिसे आप मानसून फैशन के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क प्लाजो एंड सूट

मानसून में अगर किसी खास इवेंट में जाना है तो आप इस तरह फ्लेयर्ड पैटर्न में चंदेरी सिल्क फैब्रिक में प्लाजो और सूट का सेट ले सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड कॉटन प्लाज सूट

गर्मी के मौसम में कॉटन तो पहनते ही हैं, लेकिन मानसून में भी चिपचिपापन और उमस होता ही है, ऐसे में इस तरह लूज प्लाजो और फ्लोयर्ड सूट आपको मानसून में स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज फिट प्लाजो सूट

मानसून में मौसम चिपचिपा होता है, ऐसे में आप इस तरह के लूज फिट पैटर्न में प्लाजो सूट ले सकते हैं, ये आरामदायक होने के साथ-साथ दिखने में क्लासी है।

Image credits: Pinterest

सावन का महीना पवन करे शोर, कैरी करें हरे रंग के लेटेस्ट सलवार सूट

ब्लाउज डिजाइन में लाएं नयापन, टेलर से बनवाएं ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स

तेजस्वी प्रकाश सी चमकेंगी आप, सावन के लिए चुनें 6 सिंपल साड़ी डिजाइन

मकड़ी की एंट्री बंद! ये 7 ट्रिक्स बनाएंगी आपका घर स्पाइडर-फ्री जोन