Hindi

ब्लाउज डिजाइन में लाएं नयापन, टेलर से बनवाएं ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स

Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव्स में कई सारे डिजाइंस आने लगे हैं। यहां पर दो पफ स्लीव्स डिजाइन दिए गए हैं जिसमें हल्का सा ट्विस्ट दिया गया है। आप सिल्क ब्लाउज में इस तरह के स्लीव्स बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क स्लीव्स विद पर्ल

स्लीव्स पर किया गया कटवर्क इसे मॉडर्न और फेस्टिव दोनों बना देता है।यहां पर कटवर्क के अंदर पर्ल जोड़ा गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क विद गोल्डन वर्क स्लीव्स

यहां पर स्लीव्स में बड़ा सा कटवर्क दिया गया है। इसके चारों तरफ गोल्डन बीड्स लगाया गया है। नीचे ब्लाउज का मैचिंग बटन लगाया गया है। आजकल यह डिजाइन ट्रेंड में है।

Image credits: pinterest
Hindi

डोरी स्लीव्स

स्लीव्स पर डोरी डिजाइंस भी काफी कूल लुक देता है। आप टेलर से इस तरह के डिजाइंस स्लीव्स पर बनवा सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेटेड स्लीव्स

प्लेटेड स्लीव्स भी बहुत यूनिक लगता है। यह फेमिनिन और ग्रेसफुल अपील देती हैं। इसे सिल्क या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट स्लीव्स के साथ ब्लाउज

नेट फैब्रिक से बनी हाफ स्लीव्स ब्लाउज में एक ट्रांसपेरेंट ग्लैम लुक आता है। इसे चिकनकारी या एम्ब्रॉइडरी वर्क के साथ पेयर करें।

Image credits: blouse sleeve designs
Hindi

कटआउट बटन स्लीव्स

अगर आप सिंपल लेकिन यूनिक लुक चाहती हैं तो बटन लगे हुए स्लीव्स ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन हैं। कटआउट बनाते हुए बीच-बीच में मैचिंग बटन जोड़ें।

Image credits: pinterest

तेजस्वी प्रकाश सी चमकेंगी आप, सावन के लिए चुनें 6 सिंपल साड़ी डिजाइन

मकड़ी की एंट्री बंद! ये 7 ट्रिक्स बनाएंगी आपका घर स्पाइडर-फ्री जोन

Lavender Suit से खिलेगी पर्सनैलिटी, 1st Love Date पर पहनें ये 6 डिजाइन

50 की उम्र में भी लगेगी हसीन, चुनें लता सभरवाल सी 8 साड़ी