Hindi

घाघरा चोली में लगें प्राजक्ता कोली सी प्यारी, 18+ ट्राई करें ये लुक

Hindi

प्राजक्ता कोली के लहंगे लुक्स

एक्ट्रेस और इनफ्लुएंसर प्राजक्ता कोली 27 जून को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके खूबसूरत घाघरा चोली लुक्स, जिन्हें यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

प्राजक्ता कोली की तरह यंग गर्ल्स पर ग्रीन वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें ग्रीन कलर के बेस पर गोल्डन ग्लिटर और मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा करें ट्राई

पेस्टल कलर यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। अगर आपके शॉर्ट हेयर हैं, तो आप प्राजक्ता की तरह चौड़े स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज और जिग-जैग गोटा पैटर्न वाला घेरदार लहंगा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

एंकल लेंथ घाघरा चोली

आजकल लंबे लहंगे की जगह एंकल लेंथ लहंगे का खूब ट्रेंड है। जैसे प्राजक्ता कोली ने पॉकेट स्टाइल का एंकल लेंथ लहंगा पहना हैं। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंगनी लहंगा स्टाइल

डीप पर्पल या बैंगनी कलर के बेस में गोल्डन बूटी वर्क किया हुआ लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ डीप वी नेक ब्लाउज और टिशू की गोल्डन चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद श्रृग लुक

लहंगा, क्रॉप टॉप और श्रग लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स प्राजक्ता की तरह येलो प्लीटेड लहंगा, स्लीवलेस ब्लाउज और उसके ऊपर शिफॉन या जॉर्जेट का ट्रांसपेरेंट श्रग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

प्राजक्ता की तरह आप व्हाइट टिशू फैब्रिक में रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट वाला घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और शोल्डर से चुन्नी को श्रग स्टाइल में ड्रेप करें। 

Image credits: Instagram

शॉर्ट गर्ल्स दिखेंगी टॉल, ट्राई करें प्राजक्ता कोली का साड़ी ड्रेसिंग स्टाइल

हर लड़की के लिए गजरे के 8 स्टनिंग हेयरस्टाइल,हर मौके के लिए परफेक्ट

Esha Gupta की रॉयल और रीगल साड़ी डिजाइंस, हर मौके पर देंगे खास लुक

ब्लीच बिना 5 तरीके से चमकाएं वाइट कपड़े, एस्पिरिन गोलियां आएंगी काम