Hindi

Jasmin Bhasin से फैंसी 7 सूट पहनकर पंजाबी वेडिंग में लगें पटाखा

Hindi

जरी वर्क कलीदार सूट सेट

अगर ब्राइट कलर्स आप पहनना पसंद करती हैं तो जैस्मिन भसीन की तरह ऐसा फैंसी जरी वर्क कलीदार सूट सेट चुन सकती हैं। इसके साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा वियर करें। साथ ही हैवी जूलरी चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा प्लाजो सूट सेट

इन दिनों थ्रेड एंड स्टोन वर्क सूट काफी ट्रेंड में हैं। समर वेडिंग सीजन में आप भी एक्ट्रेस की तरह ऐसा हैवी वर्क कंट्रास्ट दुपट्टा प्लाजो सूट सेट पहनकर खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क पिंक अनारकली सूट

इस फ्यूशिया पिंक कलर के हैवी वर्क अनारकली सूट में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ आप हैवी जूलरी पहनकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न धोती-कुर्ती सूट सेट

आजकल इस तरह के फैंसी और मॉडर्न धोती-कुर्ती सूट सेट काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह का सूट सेट लुंगी बॉटम के साथ भी वियर कर सकती हैं। साथ में श्रग कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट दुपट्टा चंदेरी चूड़ीदार सूट सेट

जैस्मिन का बॉटल ग्रीन कलर वाला नेट दुपट्टा चंदेरी चूड़ीदार सूट सेट कमाल लग रहा है। आप भी ऐसे सूट सेट में काफी अट्रैक्टिव लग सकती हैं। इसे आप किसी भी फंक्शन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Jasmin Bhasin/instagram
Hindi

कफ्तान कुर्ता-पैंट सूट सेट

रेड कलर के कफ्तान कुर्ता-पैंट सूट सेट में आप एक्ट्रेस का खूबसूरत सा लुक देख सकते हैं। रेड लवर्स इसको जरूर ट्राई करें। ऐसे सूट बहुत ही मॉडर्न लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी वाइट अनारकली सूट

व्हाइट कलर के इस गोटा पट्टी वाइट अनारकली सूट में भी जैस्मिन बेहद ग्लैमरस लग रही है। एक्ट्रेस का हर लुक डिफरेंट और स्टाइलिश होता है। आप सादगी भरे लुक के लिए इसे कॉपी करें।

Image credits: instagram

घर में तुलसी लगाने से मिलते हैं ये 7 अद्भुत फायदे

सादगी संग दिखाएं संस्कार, सावन में खिल उठेंगे पाकिस्तानी सूट सेट

घाघरा चोली में लगें प्राजक्ता कोली सी प्यारी, 18+ ट्राई करें ये ट्रेंडी लुक

शॉर्ट गर्ल्स दिखेंगी टॉल, ट्राई करें प्राजक्ता कोली का साड़ी ड्रेसिंग स्टाइल