Hindi

सावन में चूड़ियों संग पहनें मिरर वर्क कंगन, देखें लेटेस्ट 7 डिजाइंस

Hindi

मिरर वर्क कंगन डिजाइन

वेलवेट चूड़ी हो या फिर कांच की अगर बीच-बीच में मिरर वर्क कंगन जोड़ लेते हैं तो चमक और बढ़ जाती है। कुछ डिजाइंस यहां दिखा रहे हैं जिसे आप 200 रुपए के अंदर में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट मिरर वर्क कंगन

फ्लावर कट मिरर वर्क कंगन के दो सेट आप खरीद कर इसे नग वाली चूड़ी या फिर कांच वाली चूड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। आप चाहें तो इसे सिंगल पहनकर भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप मिरर वर्क कंगन

राउंड शेप मिरर वर्क कंगन को आप पर्ल चूड़ी या फिर कांच की चूड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। सिंगल-सिंगल भी आप दोनों हाथों में पहन सकती हैं। 150 रुपए में दो जोड़े कंगन मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लटनक वर्क मिरर कंगन

इन दिनों इस तरह के कंगन डिजाइन ट्रेंड में हैं। मिरर वर्क के साथ बने कंगन के नीचे झुमका लटकन जोड़ा गया है जो काफी सुंदर लगता है। साड़ी या सूट के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवल शेप मिरर वर्क कंगन विद लटकन

200 रुपए के अंदर इस पैटर्न का मिरर वर्क कंगन आ जाएंगे। इस कंगन में ओवल शेप में मिरर जोड़े गए हैं। नीचे लटकन लगाया गया है जिसमें मिरर और पर्ल का टच दिया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल मिरर वर्क हैवी कंगन

नई नवेली दुल्हन के हाथों में इस तरह के कंगन काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस कंगन पर मोती के साथ-साथ मिरर को भी जोड़ा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर मिरर कंगन

अगर आपको अपने व्हाइट साड़ी या सूट के लिए कंगन की तलाश है तो फिर इस डिजाइन को देख सकती हैं। सिल्वर मिरर कंगन पर व्हाइट पर्ल जोड़ा गया है।

Image credits: pinterest

ऑफिस में 1st डे बनाएं लास्ट इंप्रेशन, पहनें Ajrakh Silk Cotton Suit

28 की उम्र में लगेंगी 18 की कमसिन कली, पहने अविका गौर से घेरदार लहंगे

Jasmin Bhasin से फैंसी 7 सूट पहनकर पंजाबी वेडिंग में लगें पटाखा

घर में तुलसी लगाने से मिलते हैं ये 7 अद्भुत फायदे