Hindi

सावन में खिला-खिला दिखेगा गोरा बदन, पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज

सावन में खुद को खास दिखाने के लिए सिंपल ब्लाउज को छोड़कर आप सादी साड़ियों के साथ फ्लोरल ब्लाउज पहन सकती हैं। सिल्क की चमकीली साड़ियों के साथ फ्लोरल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक फ्लोरल ब्लाउज

साड़ी में कोई भी प्रिंट नहीं है तो आप साड़ी से मैच करता हुआ डीप वी नेकलाइन फ्लोरल ब्लाउज पहन कर सावन में सज जाएं। आइवरी साड़ी संह पिंक, गोल्डन फ्लोरल ब्लाउज अच्छा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल अजरख 2 पीस ब्लाउज

आजकल फ्लोरल 2 पीस ब्लाउज की काफी डिमांड है। गोल्डन साड़ी के साथ आप एंब्रॉयडरी ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अगर साटन की साड़ी अलमारी में रखी है तो उसे निकाले और कंट्रास्ट या सेम कलर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ मैच करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाले फ्लोरल ब्लाउज

पैडेड ब्लाउज पहनती हैं तो सिंपल ब्लाउज चुनने के बजाय उसमें लटकन वाले ब्लाउज चुनें। आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पिंक और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट से सजा गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस फ्लोरल ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने डीप नेक वाला फ्लोरल ब्लाउज पहना है जो कि उनके ओवरऑल फिगर को एनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram

नहीं होंगी एक कलर से बोर, सावन में पहनें निहारिका सी ग्रीन संग 4 रंग की साड़ी

Neena Gupta सी साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर लगेगी प्यारी

रक्षाबंधन में दिखेंगी इस बार कुछ खास, सिंपल नहीं चुनें 5 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

8 ट्रेंडी कंट्रास्ट ब्लाउज Ideas, बनेंगे पिंक साड़ी के परफेक्ट पार्टनर