Hindi

नहीं होंगी एक कलर से बोर, सावन में पहनें ग्रीन संग निहारिका सी 6 साड़ी

Hindi

रेड साड़ी में निहारिका की सुंदरता

रेड साड़ी में निहारिका बहुत ही सुंदर लग रही हैं। कोर्सेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी पहनी है। साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। वेडिंग फंक्शन के लिए साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन साटन साड़ी

यंग गर्ल पर निहारिका की ये साड़ी परफेक्ट लगेगी। साटन साड़ी के बॉर्डर पर पर्ल लटकन जोड़े गए हैं। ब्लाउज को भी काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक-सिल्वर तसर सिल्क साड़ी

ब्लैक-सिल्वर तसर सिल्क साड़ी में निहारिका सेंसुअल लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर सिल्वर टच बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

अगर आपको दोस्त की शादी या फिर डेट पर जाना हो तो रेड कलर की साड़ी परफेक्ट च्वाइस है। साड़ी के बॉर्डर सीक्वेंस वर्क है। स्लीवेलस ब्लाउज के साथ आप साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi

ब्लैक स्ट्रैप्स साड़ी

स्ट्रैप्स साड़ी पहनने के बाद लड़कियों की हाइट कुछ बढ़ जाती है। देखने में भी इस तरह की साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में सेम पैटर्न की साड़ी चुनें।ब्

Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi

ब्राउन रेडी टू वियर साटन साड़ी

ब्राउन कलर के रेडी टू वियर साटन साड़ी के साथ कंटेंट क्रिएटर ने फुल नेक ब्लाउज पहना है। पार्टी में पहनने के लिए आप इस तरह की साड़ी 3-4 हजार के अंदर में खरीद सकती हैं।

Image credits: Niharika NM/instagram

Neena Gupta सी साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर लगेगी प्यारी

रक्षाबंधन में दिखेंगी इस बार कुछ खास, सिंपल नहीं चुनें 5 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

8 ट्रेंडी कंट्रास्ट ब्लाउज Ideas, बनेंगे पिंक साड़ी के परफेक्ट पार्टनर

सावन में चूड़ियों संग पहनें मिरर वर्क कंगन, पिया जी नहीं छोड़ेंगे महीने भर हाथ