Hindi

सावन के बहार में पहनें बांधनी साड़ी, रंग-रंगी, छैल-छबिली दिखेगी हर अदा

Hindi

हैवी एंब्रॉयडेड बंधेज साड़ी

नई दुल्हन की पहली हरियाली तीज है, इस तरह हैवी एंब्रॉयडेड बंधेज साड़ी तो उनके लिए जरूर खरीदें। साड़ी इतनी सुंदर है कि दुल्हन लगेगी फिर से नई दुल्हन।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड बारीक बंधेज साड़ी

डबल शेड में ऐसे बारीक बंधेज के काम सावन में आपकी सुंदरता बढ़ाएगी। लाल-गुलाबी के अलावा हरे और आसमानी नीले का शेट इस साड़ी के साथ खूब फबेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी कॉटन बंधेज साड़ी

खादी कॉटन के साथ बंधेज की ये साड़ी खूबसूरत वर्क, कढ़ाई और घारचोला पैटर्न के साथ मिल जाएगी। साड़ी की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में बेहद कमाल की लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

घारचोला बंधेज साड़ी

घारचोला बंधेज साड़ी को वैसे तो हर कोई पहन सकता है, लेकिन नई दुल्हनों के रूप पर चार चांद चाहिए तो इस तरह लाल और महरून रंग के घारचोला बंधेज साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी विथ बंधेज साड़ी

बनारसी साड़ी में इस तरह हाफ बंधेज साड़ी बेहद शानदार लुक दे रही है। नई दुल्हन हो या पुरानी बहु सावन की सुंदरता में बहार चाहिए तो ये साड़ी रहेगी जानदार।

Image credits: Pinterest
Hindi

गज्जी सिल्क बंधेज विथ हैंड ब्लॉक प्रिंट

सावन की हरियाली में छा जाना है, तो आप इस तरह के गज्जी सिल्क फैब्रिक में बंधेज साड़ी ले सकते हैं, ये आपकी खूबसूरत को और ज्यादा बढ़ा देगी वो भी कंफर्ट के साथ।

Image credits: Pinterest

कुकिंग और स्किन केयर ही नहीं, ऑलिव ऑयल से साफ कर सकते हैं ये 7 चीजें

एलोवेरा से बनाएं 8 तरह के फेसपैक, पाएं मिनटों में इंस्टेंट ग्लो

सावन की बहार में छाएगा रूप का निखार, स्वप्न सुंदरी पहनें 7 ग्रीन सूट

ऑफिस से घर की पूजा तक में, जेनेलिया से 5 हेयरस्टाइल लुक अपना लगेंगी रॉयल