सावन के बहार में पहनें बांधनी साड़ी, रंग-रंगी, छैल-छबिली दिखेगी हर अदा
Other Lifestyle Jul 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडेड बंधेज साड़ी
नई दुल्हन की पहली हरियाली तीज है, इस तरह हैवी एंब्रॉयडेड बंधेज साड़ी तो उनके लिए जरूर खरीदें। साड़ी इतनी सुंदर है कि दुल्हन लगेगी फिर से नई दुल्हन।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल शेड बारीक बंधेज साड़ी
डबल शेड में ऐसे बारीक बंधेज के काम सावन में आपकी सुंदरता बढ़ाएगी। लाल-गुलाबी के अलावा हरे और आसमानी नीले का शेट इस साड़ी के साथ खूब फबेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
खादी कॉटन बंधेज साड़ी
खादी कॉटन के साथ बंधेज की ये साड़ी खूबसूरत वर्क, कढ़ाई और घारचोला पैटर्न के साथ मिल जाएगी। साड़ी की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में बेहद कमाल की लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
घारचोला बंधेज साड़ी
घारचोला बंधेज साड़ी को वैसे तो हर कोई पहन सकता है, लेकिन नई दुल्हनों के रूप पर चार चांद चाहिए तो इस तरह लाल और महरून रंग के घारचोला बंधेज साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी विथ बंधेज साड़ी
बनारसी साड़ी में इस तरह हाफ बंधेज साड़ी बेहद शानदार लुक दे रही है। नई दुल्हन हो या पुरानी बहु सावन की सुंदरता में बहार चाहिए तो ये साड़ी रहेगी जानदार।
Image credits: Pinterest
Hindi
गज्जी सिल्क बंधेज विथ हैंड ब्लॉक प्रिंट
सावन की हरियाली में छा जाना है, तो आप इस तरह के गज्जी सिल्क फैब्रिक में बंधेज साड़ी ले सकते हैं, ये आपकी खूबसूरत को और ज्यादा बढ़ा देगी वो भी कंफर्ट के साथ।