रक्षाबंधन पर पहनें हिना खान सी 8 एथनिक ड्रेस, भैया भी लेंगे बलैया
Other Lifestyle Jul 08 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
पर्पल साड़ी में हिना लगीं गॉर्जियस
पर्पल कलर के सिल्क साड़ी में हिना खान गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी पर सिल्वर जरी वर्क काफी जच रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी झुमका और डार्क लिपस्टिक लगाई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन टिशू साड़ी में हिना की सिंपलिसिटी
रक्षाबंधन पर पहनने के लिए हिना खान की ये साड़ी परफेक्ट है। ब्राउन टिशू साड़ी पर सिल्वर वर्क किया गया है।हाफ स्लीव्स और वी नेक ब्लाउज साड़ी को परफेक्ट लुक देने में हेल्प कर रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो फ्लावर प्रिंट लॉन्ग सूट
रक्षाबंधन हो या फिर हरियाली तीज आप इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग येलो सूट पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है और उसे हाइलाइट करने के लिए उसपर सीक्वेंस वर्क है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन सूट में हिना की अदाएं
ग्रीन कलर के सूट पर गोल्डन लेस का काम परफेक्ट लग रहा है। प्रिटेंड दुपट्टा और मैचिंग चोकर के साथ अदाकारा ने लुक कंप्लीट किया है। इस तरह के सूट डिजाइंस आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप्स प्रिंट फुल नेक सूट
लाइट ग्रीन फुल नेक और फुल स्लीव्स सूट पर स्ट्रैप्स पैटर्न काफी प्यारा लग रहा है। मैचिंग दुपट्टे की वजह से लुक और भी खिल रहा है। इस तरह के सूट आप चाहें को टेलर से बनवा भी सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल लहंगा में हिना
रक्षाबंधन पर आप लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। पर्पल कलर मिनिमल वर्क किया गया है जो त्योहारों में पहनने के लिए परफेक्ट है। इस तरह का लहंगा आप 5000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक साड़ी विद लॉन्ग जैकेट
हिना खान पिंक चिकनकारी साड़ी में अप्सरा सरीखे लग रही हैं। साड़ी के लुक को इलेक्ट्रिफाई करने का काम लॉन्ग जैकेट कर रहा है। आप भी इस तरह के साड़ी-जैकेट लुक को ट्राई कर सकती हैं।