Hindi

हरियाली तीज में लगेंगी मनमोहक! चुनें 5 किरन लेस वाली फैंसी साड़ियां

Hindi

ग्रीन जॉर्जेट किरन लेस साड़ी

हरियाली तीज में खुद को सजाने के लिए सिंपल साड़ी में फैंसी लुक चुनें। आप जॉर्जेट ग्रीन प्लेन साड़ी में किरन लेस वाली साड़ी पहनकर नई दुल्हन जितनी सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड ऑर्गेंजा किरन लेस साड़ी

सावन के महीने में हल्की साड़ियां शरीर को खूब सुकून देती हैं। आप चौड़े बॉर्डर की साड़ी में किरन लेस बॉर्डर चुनें जो कि फ्लोरल प्रिंट के ब्लाउज के साथ खूब जमेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल ब्लाउज के साथ येलो साड़ी

कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ भी किरन लेस वाली साड़ियां खूबसूरत दिखती हैं। आप येलो और पर्पल का कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पीच स्ट्राइप्ड किरन लेस साड़ी

अगर आपको हैवी साड़ी पहननी है तो सिल्क की किरन लेस चमकीली साड़ी पसंद करें। जिसमें स्ट्राइप्ड डिजाइन दिया हो। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन किरन लेस साड़ी

अगर आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ हल्की साड़ी पहनी है तो यह तो गोल्डन येलो कलर की साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर के साथ किरन लेस

किरन लेस सड़ियों में आपको हल्के से लगाकर हैवी फैब्रिक तक मिल जाएंगे। आप चौड़े गोल्डन बॉर्डर के साथ किरन लेस वाली साड़ी पहनकर हरियाली तीज में सज जाएं। 

Image credits: instagram

कंफर्ट और क्लास का अद्भुत मेल, सावन की हरियाली में पहनें अजरख स्कर्ट

हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद! चुनें 5 मेहंदी डिजाइंस

रक्षाबंधन पर पहनें हिना खान सी 8 एथनिक ड्रेस, भैया भी लेंगे बलैया

सावन में सास को गिफ्ट करें नीतू सिंह से सूट, बुढ़ापे में दिखेंगी जवान