अक्सर हम किचन में सब्जियां काटते वक्त या फल खाते वक्त उनके छिलके सीधा डस्टबिन में फेंक देते हैं। आइए जानें 6 ऐसे कमाल के हैक्स, जो आएंगे बहुत काम।
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा सा दूध या रोज वॉटर मिलाकर फेस पैक बनाएं। ये चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है और स्किन ब्राइट में भी हेल्पफुल है।
आलू के छिलकों में नैचुरल स्टार्च होता है, जो बर्तनों की चमक बढ़ाने में काम आता है। खासकर स्टील के बर्तन या तांबे-पितल के बर्तन। छिलके को लेकर बर्तन पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
घर में plants हैं तो सब्जियों के छिलके कंपोस्ड बनाने के लिए बेस्ट हैं। आलू, प्याज, गाजर, लौकी जैसे किसी भी सब्जी के छिलकों को सूखे पत्तों और मिट्टी के साथ मिक्स करके खाद बनाएं।
केले का छिलका फेंके नहीं। इसके अंदर की साइड को चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट रगड़ें। इससे चेहरे पर natural glow आएगा और acne marks भी light होंगे। ये स्किन को ब्राइट करता है।
सेब के छिलकों में फाइबर और एंटिऑक्सीडेंट बहुत होते हैं। इन छिलकों को पानी में उबालें, इसमें दालचीनी और हल्का सा शहद डालें। इसे ठंडा कर के पिएं। ये natural detox drink है।
तरबूज के छिलके का सफेद हिस्सा स्किन के लिए hydrating होता है। इसे चेहरे और हाथों पर रगड़ें। ये स्किन को सॉफ्ट और मॉस्चराइज बनाएगा। समर में हीट रैशेज होने पर भी ये काम आएगा।
अब जब भी फ्रूट्स या वेजिटेबल को पील करें, तो उन्हें फेंकने से पहले सोचें कि ये आपकी skin care, health, cleaning और gardening में कितना useful हो सकते हैं।
ये छोटे-छोटे हैक्स ना सिर्फ आपकी डैली लाइफ को eco-friendly और healthy बनाएंगे, बल्कि waste management में भी बड़ी मदद करेंगे।