Hindi

छिलकों के 6 स्मार्ट यूज, चेहरे से बर्तन तक चमकाएं

Hindi

छिलकों के 6 कमाल हैक

अक्सर हम किचन में सब्जियां काटते वक्त या फल खाते वक्त उनके छिलके सीधा डस्टबिन में फेंक देते हैं। आइए जानें 6 ऐसे कमाल के हैक्स, जो आएंगे बहुत काम।

Image credits: Freepik
Hindi

संतरे के छिलके सेface pack

संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा सा दूध या रोज वॉटर मिलाकर फेस पैक बनाएं। ये चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है और स्किन ब्राइट में भी हेल्पफुल है।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू के छिलके से साफ करें बर्तन

आलू के छिलकों में नैचुरल स्टार्च होता है, जो बर्तनों की चमक बढ़ाने में काम आता है। खासकर स्टील के बर्तन या तांबे-पितल के बर्तन। छिलके को लेकर बर्तन पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

सब्जियों के छिलकों से बनाएं compost

घर में plants हैं तो सब्जियों के छिलके कंपोस्ड बनाने के लिए बेस्ट हैं। आलू, प्याज, गाजर, लौकी जैसे किसी भी सब्जी के छिलकों को सूखे पत्तों और मिट्टी के साथ मिक्स करके खाद बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

केले के छिलके से स्किन केयर

केले का छिलका फेंके नहीं। इसके अंदर की साइड को चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट रगड़ें। इससे चेहरे पर natural glow आएगा और acne marks भी light होंगे। ये स्किन को ब्राइट करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सेब के छिलके से Detox Drink

सेब के छिलकों में फाइबर और एंटिऑक्सीडेंट बहुत होते हैं। इन छिलकों को पानी में उबालें, इसमें दालचीनी और हल्का सा शहद डालें। इसे ठंडा कर के पिएं। ये natural detox drink है।

Image credits: Getty
Hindi

तरबूज के छिलके का यूज

तरबूज के छिलके का सफेद हिस्सा स्किन के लिए hydrating होता है। इसे चेहरे और हाथों पर रगड़ें। ये स्किन को सॉफ्ट और मॉस्चराइज बनाएगा। समर में हीट रैशेज होने पर भी ये काम आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

बड़े काम के छिलके

अब जब भी फ्रूट्स या वेजिटेबल को पील करें, तो उन्हें फेंकने से पहले सोचें कि ये आपकी skin care, health, cleaning और gardening में कितना useful हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट मैनेजमेंट में मदद

ये छोटे-छोटे हैक्स ना सिर्फ आपकी डैली लाइफ को eco-friendly और healthy बनाएंगे, बल्कि waste management में भी बड़ी मदद करेंगे।

Image credits: Freepik

Makeup करने में हैं अनाड़ी, तो कैटरीना कैफ से सीखें 5 आसान मेकअप टिप्स

हरियाली तीज में लगेंगी मनमोहक! चुनें 5 किरन लेस वाली फैंसी साड़ियां

कंफर्ट और क्लास का अद्भुत मेल, सावन की हरियाली में पहनें अजरख स्कर्ट

हरियाली तीज में पैरों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद! चुनें 5 मेहंदी डिजाइंस