Hindi

सोने सा चमक उठेगा चेहरा, पपीते-दही और शहद से बनाएं 5 होममेड फेसमास्क

Hindi

पपीता का पोषण वैल्यू

पपीता में विटामिन सी,विटामिन ए, फाइबर, पपेन, पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स पाया जाता है। यह नेचुरल ब्यूटी टॉनिक की तरह काम करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पपीते के ब्यूटी फायदे

सेल रीजेनेरेशन में मददगार होता है। यह त्वचा की लोच बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां और ढीलापन कम होता है। पपीते का एंजाइम पपेन डेड स्किन हटाता है और स्किन को ब्राइट बनाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

1.बेसिक ग्लोइंग स्किन मास्क

पपीता में दही मिलाए। पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15–20 मिनट तक छोड़ें और पानी से धो लें। त्वचा को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करता है, जिससे नैचुरल ग्लो आता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2.हनी-एनरिच्ड हाइड्रेटिंग मास्क

मैश पपीता में एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं।चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर धो लें।शहद त्वचा को अतिरिक्त नमी देता है और उसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। 

Credits: beautywithsaru/instagram
Hindi

3. हल्दी ब्राइटनिंग मास्क

मैश पपीता में दही, हल्दी और दही मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10–15 मिनट तक छोड़ दें। फिर अच्छी तरह धो लें।स्किन को ब्राइट करता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. ओटमील एक्सफोलिएटिंग मास्क

पपीता में दही और ओट्स को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें। 15 मिनट बाद धो लें। इससे  डेड स्किन सेल्स हटती है और चेहरा साफ दिखता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

5. नींबू स्पॉट ट्रीटमेंट मास्क

पके पपीते में दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, खासकर उन हिस्सों पर जहां दाग या पिग्मेंटेशन हो। 10 मिनट बाद धो लें। इससे दाग धब्बे दूर होते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फेसमास्क कितनी बार लगाएं

इन फेस मास्कों को हफ्ते में 1–2 बार आजमाएं और फर्क खुद देखें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पैच टेस्ट जरूर करें

संवेदनशील स्किन वाले पहले पैच टेस्ट करके ही इन फेसमास्क को लगाएं। दही और नींबू कुछ लोगों को सूट नहीं करता है।

Image credits: PINTEREST

छिलकों के 6 स्मार्ट यूज, चेहरे से बर्तन तक चमकाएं

Makeup करने में हैं अनाड़ी, तो कैटरीना कैफ से सीखें 5 आसान मेकअप टिप्स

हरियाली तीज में लगेंगी मनमोहक! चुनें 5 किरन लेस वाली फैंसी साड़ियां

कंफर्ट और क्लास का अद्भुत मेल, सावन की हरियाली में पहनें अजरख स्कर्ट