हाथ से पोछने पर भी नहीं हटेगा फाउंडेशन, ट्राई करें ड्रेग प्रूफ मेकअप
Other Lifestyle Jul 10 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
क्या होता है ड्रेग प्रूफ मेकअप
ड्रेग प्रूफ मेकअप ऐसा मेकअप होता है जो लंबे समय तक चलता है और आसानी से निकलता भी नहीं। पसीना या फिर अन्य फैक्टर्स से मेकअप में कोई असर नहीं होता।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को करें रेडी
ड्रेग प्रूफ मेकअप करने के लिए स्किन को तैयार करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले त्वचा को साफ कर लें और गंदगी को पूरी तरीके से हटा दें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन हाइ़़्रेट करें।
Image credits: freepik AI
Hindi
वॉटरप्रूफ फाउंडेश का करें इस्तेमाल
त्वचा में प्राइमर लगाएं ताकि बेस एक जैसा लगे। आप ड्रेग प्रूफ मेकअप करने के लिए लॉन्ग वियरिंग वॉटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। ये चेहरे में लंबे समय तक लगा रहता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाउडर से लॉक करें मेकअप
लूज और कॉम्पेक्ट पाउडर की मदद से मैट फिनिश लुक क्रिएट करें। पाउडर लगाने से स्मजिंग से बचा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
ड्रेग प्रूफ मेकअप के लिए सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। ब्रांडेड प्रोडक्ट की मदद से घर में ही ड्रेग प्रूफ मेकअप किया जा सकता है।
Credits: instagram
Hindi
कटूरिंग से हाईलाइट करें फेस पॉइंट
आपको कंटूरिंग की मदद से फेस पॉइंट हाईलाइट करने चाहिए। शैडो और हाईलाइटर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर अलग रेडिएंट ग्लो आता है।
Image credits: instagram
Hindi
लिप का मेकअप है खास
लिप लाइनर लगाने के बाद होंठों में पसंदीदा लिपिस्टिक लगाएं। ऐसा करने से लिपिस्टिक फैलती नहीं है और लंबे समय तक चलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
न भूलें सेटिंग स्प्रे लगाना
मेकअप को लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाना न भूलें। साथ ही थिन मेकअप करें ताकि दरार न पड़े।
Image credits: social media
Hindi
वॉटरप्रूफ मेकअप
मेकअप वॉटरप्रूफ होना चाहिए। इसमें फाउंडेशन से लेकर आईशैडो, ब्लश, मस्कारा आदि शामिल हैं। सिंपल टिप्स से ड्रेग प्रूफ मेकअप कराकर सज जाएं।