Hindi

नमी से लड़ाई में सुपरहीरो है ये छोटा सा पैकेट, अब मत करना इसे नजरअंदाज

Hindi

किचन में मसाले और नमक को गीला होने से बचाएं

  • मसालों के डिब्बों के ढक्कन में या डब्बे के पास सिलिका पैकेट रखने से वो नमी के कारण खराब नहीं होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान में नमी आने पर

  • फोन या कैमरा गीला हो जाए तो चावल के बजाय सिलिका पैकेट्स के साथ एयरटाइट डिब्बे में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi

दवाइयों और सप्लिमेंट्स को ड्राय रखें

  • मेडिसिन बॉक्स या विटामिन कंटेनर में एक छोटा सिलिका पैकेट डालें, दवा नमी के कारण खराब नहीं होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

कपड़ों में फफूंद या बदबू से बचाव

  • वॉर्डरोब या सूटकेस में सिलिका पैकेट रख दें, ये कपड़े को नमी से बचाएगी। नमी के कारण कपड़े से महक आती है और फफूंद के दाग लगते हैं। 
Image credits: Pinterest
Hindi

फोटो एलबम और पुराने पेपर्स को सुरक्षित रखने के लिए

  • यादगार फोटो या जरूरी कागज़ात में नमी से बचाव के लिए फाइल या बॉक्स में डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर जूलरी को काला होने से बचाएं

  • जूलरी बॉक्स में सिलिका जेल रखने से नमी दूर रहती है और चांदी जल्दी ऑक्सिडाइज नहीं होती।
Image credits: Pinterest
Hindi

बीज या ड्राय फूड स्टोर करते समय

  • ड्राय फ्रूट्स या बीजों के कंटेनर में रखें, ताकि नमी से न सड़ें या अंकुरित न हो जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

जूते और बैग की नमी दूर करने के लिए

  • बैग, लैदर शूज या ट्रैवल पाउच में रखें सिलिका जेल, जिससे उनमें बदबू और फफूंद न लगे।
Image credits: Pinterest

मोटर हो जाएगी खराब! वॉशिंग मशीन चलाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां

हाथ से पोछने पर भी नहीं हटेगा फाउंडेशन, ट्राई करें ड्रेग प्रूफ मेकअप

सोने सा चमक उठेगा चेहरा, पपीते-दही और शहद से बनाएं 5 होममेड फेसमास्क

छिलकों के 6 स्मार्ट यूज, चेहरे से बर्तन तक चमकाएं