Hindi

मछली पकाने के बाद किचन में बदबू रह जाती है? ये 7 ट्रिक्स जरूर आजमाएं

Hindi

1.दालचीनी, लौंग

मछली को धोने के बाद गंध परेशान कर रही है तो फिर आप लौंग, दालचीनी को पानी में डालकर उबालें। इससे दुर्गंध दूर होगी और किचन में फ्रेशनेस आ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

2.बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

मछली का कचरा किचन के नाली में जमा होने से भी दुर्गंध आ सकती है।   थोड़ा सा बेकिंग सोडा नाली में डालने के बाद सिरका और गर्म पानी डाल सकते हैं। यह दुर्गंध को दूर करता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

3.नींबू से भी दूर करें दुर्गंध

नींबू से किचन सिंक को अच्छी तरह रगड़ कर धो सकते हैं। यह मछली की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4.कॉफी पाउडर का करें यूज

दुर्गंध दूर करने के लिए कॉफी पाउडर भी अच्छा होता है। कॉफी पाउडर या बेकिंग सोडा एक बर्तन में लेकर रसोई में खोलकर रख दें। दुर्गंध दूर हो जाएगी।

Image credits: unsplash
Hindi

5.फ्रिज में रखते समय

मछली को फ्रिज में रखते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। मछली को खुला न रखें। हो सके तो केले के पत्ते में लपेट कर रखें। इससे दुर्गंध नहीं आती है।

Hindi

6.खिड़कियां खोलकर मछली की सफाई करें

मछली साफ करते और पकाते समय खिड़कियां हमेशा खुली रखने का ध्यान रखें। इससे रसोई में हवा नहीं रुकती।

Credits: itsleela/Instagtam
Hindi

7.सिरका उबालें

एक कटोरी में थोड़ा सफेद सिरका लेकर उसे गैस पर हल्का उबालें। सिरका हवा में मौजूद बदबू को सोख लेता है और किचन में साफ माहौल बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

8.तेजपत्ता या दालचीनी जलाएं

गैस पर थोड़ा दालचीनी या तेजपत्ता सेकें। इनकी खुशबू से मछली की गंध तुरंत दूर हो जाती है।

Image credits: social media

0Rs में पाएं पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक

नमी से लड़ाई में सुपरहीरो है ये छोटा सा पैकेट, अब मत करना इसे नजरअंदाज

मोटर हो जाएगी खराब! वॉशिंग मशीन चलाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां

हाथ से पोछने पर भी नहीं हटेगा फाउंडेशन, ट्राई करें ड्रेग प्रूफ मेकअप