Hindi

Indoor Plants Mistake: तो इसलिए मर रहे इनडोर प्लांट? 5 गलतियों से बचें

Hindi

इनडोर प्लांट्स जल्दी सूख जाते हैं?

आजकल हर घर में इनडोर प्लांट्स का ट्रेंड है। लेकिन आप भी इस बात से परेशान हैं कि चाहे कितना भी ध्यान रखें, आपके इनडोर प्लांट्स जल्दी सूख जाते हैं या मरने लगते हैं? 

Image credits: Social Media
Hindi

प्लांट्स की लाइफ क्यों घट रही?

दरअसल, इसकी वजह होती हैं कुछ सामान्य लेकिन बड़ी गलतियां। आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो आपके प्लांट्स की लाइफ कम कर रही हैं, और साथ ही जानें बचने के तरीके।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा पानी देना

इनडोर प्लांट्स को ओवर वॉटरिंग से जड़ें गलने लगती हैं और पौधा मर जाता है। प्लांट की जरूरत के हिसाब से ही पानी दें। उंगली से मिट्टी में चेक करें, अगर मिट्टी गीली है तो पानी ना दें। 

Image credits: Social Media
Hindi

फर्टीलाइजर का गलत इस्तेमाल

सोचते हैं फर्टीलाइजर से प्लांट जल्दी बढ़ेगा, लेकिन हकीकत में जरूरत से ज्यादा फर्टिलाइजर प्लांट को बर्न कर देता है। महीने में एक बार ही हल्का लिक्विड फर्टिलाइजर दें।

Credits: instagram
Hindi

सीधा सूरज या बिल्कुल न सूरज

कुछ लोग इनडोर प्लांट्स को सीधी धूप में रख देते हैं, जिससे उनके पत्ते जलने लगते हैं। वहीं कुछ लोग बिल्कुल ही अंधेरी जगह रखते हैं, जिससे प्लांट में ग्रोथ नहीं होती।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे बचें प्लांट?

प्लांट की नेचर देखें। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पोथोस जैसी प्रजातियां कम लाइट में भी चलती हैं, लेकिन अगर आपके पास रबर प्लांट या फिकस है तो हल्की धूप जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

गलत साइज का गमला चुनना

छोटे प्लांट को बहुत बड़े गमले में लगाने से जड़ें फैल नहीं पातीं और पानी ज्यादा ठहरने से जड़ें सड़ती हैं। वहीं, बड़े प्लांट को छोटे गमले में लगाने से ग्रोथ रुक जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

पत्तों की सफाई न करना

इनडोर प्लांट्स के पत्तों पर धूल जम जाती है जिससे उनका respiration रुकने लगता है और प्लांट धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है। हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से पत्तों को साफ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इनडोर प्लांट्स केयर नहीं मुश्किल

इनडोर प्लांट्स की देखभाल उतनी मुश्किल नहीं है जितनी लगती है। बस इन 5 गलतियों से बचकर चलें और थोड़ी सी रेगुलर केयर दें। फिर देखिए, घर का कोना-कोना हरियाली से भर उठेगा।

Image credits: Pinterest

महीनों ताजा रहेगा करी पत्ता, आजमाएं ये जबरदस्त ट्रिक

नीम-बेसन और हल्दी फेस पैक का यूज कैसे करें? जानें सही तरीका

ग्रोथ बंद और पत्ते सफेद? ऐसे रखें ख्याल कि महीनेभर में खिल जाएगी तुलसी

30+ के बाद लगाएं चुकंदर के 6 फेस पैक, चेहरे पर खिलेगा नूर