आजकल हर घर में इनडोर प्लांट्स का ट्रेंड है। लेकिन आप भी इस बात से परेशान हैं कि चाहे कितना भी ध्यान रखें, आपके इनडोर प्लांट्स जल्दी सूख जाते हैं या मरने लगते हैं?
दरअसल, इसकी वजह होती हैं कुछ सामान्य लेकिन बड़ी गलतियां। आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो आपके प्लांट्स की लाइफ कम कर रही हैं, और साथ ही जानें बचने के तरीके।
इनडोर प्लांट्स को ओवर वॉटरिंग से जड़ें गलने लगती हैं और पौधा मर जाता है। प्लांट की जरूरत के हिसाब से ही पानी दें। उंगली से मिट्टी में चेक करें, अगर मिट्टी गीली है तो पानी ना दें।
सोचते हैं फर्टीलाइजर से प्लांट जल्दी बढ़ेगा, लेकिन हकीकत में जरूरत से ज्यादा फर्टिलाइजर प्लांट को बर्न कर देता है। महीने में एक बार ही हल्का लिक्विड फर्टिलाइजर दें।
कुछ लोग इनडोर प्लांट्स को सीधी धूप में रख देते हैं, जिससे उनके पत्ते जलने लगते हैं। वहीं कुछ लोग बिल्कुल ही अंधेरी जगह रखते हैं, जिससे प्लांट में ग्रोथ नहीं होती।
प्लांट की नेचर देखें। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पोथोस जैसी प्रजातियां कम लाइट में भी चलती हैं, लेकिन अगर आपके पास रबर प्लांट या फिकस है तो हल्की धूप जरूरी है।
छोटे प्लांट को बहुत बड़े गमले में लगाने से जड़ें फैल नहीं पातीं और पानी ज्यादा ठहरने से जड़ें सड़ती हैं। वहीं, बड़े प्लांट को छोटे गमले में लगाने से ग्रोथ रुक जाती है।
इनडोर प्लांट्स के पत्तों पर धूल जम जाती है जिससे उनका respiration रुकने लगता है और प्लांट धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है। हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से पत्तों को साफ करें।
इनडोर प्लांट्स की देखभाल उतनी मुश्किल नहीं है जितनी लगती है। बस इन 5 गलतियों से बचकर चलें और थोड़ी सी रेगुलर केयर दें। फिर देखिए, घर का कोना-कोना हरियाली से भर उठेगा।