Hindi

महीनों ताजा रहेगा करी पत्ता, आजमाएं ये जबरदस्त ट्रिक

Hindi

करी पत्ता सूखने से बचाएं

करी पत्ता हर किचन की जान होता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि करी पत्ता कुछ ही दिनों में सूखने लगता है या काला पड़ जाता है। ऐसे में हर बार मार्केट से नया लाना पड़ता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बर्फ जमाकर करें स्टोर

अगर आप भी करी पत्ते को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं बर्फ जमाकर करी पत्ता स्टोर करने का आसान तरीका, जिससे महीनों तक यह ताजा और हरा रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

करी पत्ते को धोएं और सुखाएं

सबसे पहले करी पत्ते को अच्छी तरह पानी से धो लें ताकि मिट्टी या कोई गंदगी न रहे। फिर इन्हें सूती कपड़े या किचन टॉवल पर फैलाकर अच्छी तरह सुखा लें।

Image credits: Freepik
Hindi

आइस क्यूब ट्रे लें

अब एक साफ आइस क्यूब ट्रे लें। इसमें हर क्यूब सेक्शन में 4-5 करी पत्ते डालें। अगर पत्ते छोटे हैं तो थोड़े और डाल सकती हैं। इससे हर क्यूब में करी पत्तों का अच्छा सेट बन जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पानी डालें और फ्रीज करें

ट्रे में करी पत्ते रखने के बाद उसमें साफ पानी भर दें। पानी इतना भरें कि पत्ते पूरी तरह डूब जाएं। अब इस ट्रे को फ्रीजर में रख दें और जमने दें। रातभर में ये अच्छे से जम जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

एयर टाइट बॉक्स में स्टोर

जब करी पत्ता क्यूब अच्छे से जम जाएं तो इन्हें ट्रे से निकालकर एयर टाइट बॉक्स में डाल दें और फ्रीजर में रख दें। जब भी जरूरत हो, एक क्यूब निकालें और खाने में डालें। 

Credits: instagram
Hindi

क्यों है ये तरीका बेस्ट?

करी पत्ते का रंग और फ्लेवर लंबे समय तक बना रहेगा। बार-बार खराब होने का डर नहीं रहेगा। बर्फ की वजह से पत्ता सूखेगा या काला नहीं पड़ेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

और भी चीजें करें स्टोर

जरूरत के हिसाब से 1-2 क्यूब ही निकालें, बाकी सुरक्षित रहेंगे। इस तरीके से आप धनिया पत्ता, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट भी स्टोर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जरूर आजमाएं ये हैक

अब जब भी करी पत्ता लाएं, तो उसे फ्रेश रखने के लिए यह बर्फ जमाने वाला हैक जरूर अपनाएं। इससे आपका टाइम भी बचेगा, पैसे भी बचेंगे और हर दिन खाने का स्वाद भी बना रहेगा। 

Image credits: social media

नीम-बेसन और हल्दी फेस पैक का यूज कैसे करें? जानें सही तरीका

ग्रोथ बंद और पत्ते सफेद? ऐसे रखें ख्याल कि महीनेभर में खिल जाएगी तुलसी

30+ के बाद लगाएं चुकंदर के 6 फेस पैक, चेहरे पर खिलेगा नूर

Flower Pot DIY Hack: बेकार चीजों से बनाएं महंगे गमले! 7 यूनिक हैक