Hindi

नहीं खोल कर रखने पड़ेंगे छोटे बाल, चुनें Bhumi से 10 हेयरस्टाइल

Hindi

सेंटर पार्ट अप बन हेयरस्टाइल

स्टाइलिश भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को बर्थडे मना रही हैं। भूमि सा हेयर स्टाइल बनाकर आप स्टाइलिश लग सकती हैं। सेंटर पार्ट अप हेयर  साड़ी से लगाकर लहंगा लुक तक के लिए परफेक्ट चॉइज है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी हेयरबन लुक

अगर आप को बालों को अच्छी तरीके से कॉम्ब करना पसंद नहीं है तो मेसी हेयरबन लुक अपनाएं। ऐसे हेयर बन के लिए आप फिंगर का इस्तेमाल करके बालों को बांध सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज के साथ बनाएं डाउन पोनीटेल

फ्रेंच हेयर स्टाइल भी दिखने में फैंसी लुक देती है। आप डाउन पोनीटेल बनाकर माथे में फ्रिंज सजाएं। 

Image credits: Social Media
Hindi

सेंटर पार्ट फ्रिंज के साथ लोअर बन

सेंटर पार्ट फ्रिंज के साथ लोअर बन हेयर स्टाइल भी आपको बेहद खूबसूरत दिखाएगी। ऐसे हेयर स्टाइल छोटे बालों में खूब लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं व्हाइट रोज

हेयरलुक में चार चांद लगाना है तो बालों को खुला रखने के बजाय आप उन्हें रबरबैंड से बांधकर ड्रेस की मैचिंग के अकॉर्डिंग फ्लावर कलर चुनकर लगा सकती हैं। यह दिखने में कमाल लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फैशनेबल हेयर एसेसरीज से सजाएं बाल

आजकल मार्केट में बहुत सी हेयर एसेसरीज मिल रही हैं जिन्हें आप लॉन्ग ब्रेड बनाकर सजा सकती हैं। भूमि पेडनेकर की तरह ड्रेस से मैचिंग हेयर एसेसरीज खरीदें और बालों में लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली हेयर संग अप पोनीटेल

अगर आपके बाल छोटे और कर्ली हैं तो आप पोनीटेल बना सकती हैं। ऐसी पोनीटेल बनाना बेहद आसान होता है और यह एथेनिक के साथ वेस्टर्न लुक में खूब अच्छा लगता है। 

Image credits: INSTA
Hindi

वन साइड गजरा बन हेयरस्टाइल

वन साइड गजरा बन हेयर स्टाइल में आपके बालों को एक तरफ बांधना होता है और फिर उन्हें रेड या अपने पसंदीदा रंग के फ्लावर से सजाना होता है।

Image credits: Instagram

बालों की ग्रोथ चाहिए तेज, तो ऐसे करें अलसी के बीज का यूज

पैरों की थकान को कहें बाय-बाय! रश्मिका का सिंपल और सस्ता फुटकेयर रूटीन

पोस्ट प्रेगनेंसी फैशन? नई मॉम पहनें कियारा आडवाणी से 10 ब्लाउज डिजाइन

Indoor Plants Mistake: तो इसलिए मर रहे इनडोर प्लांट? 5 गलतियों से बचें