10 Min Hack: चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?
Other Lifestyle Jul 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
आसान फेस पैक लगाएं
बारिश, धूप, धूल-मिट्टी और बाहर का खाना, ये सब मिलकर चेहरे की चमक छीन लेते हैं। कभी-कभी कुछ घंटों में ही स्किन डल और काली लगने लगती है। ऐसे में घर में बना ये आसान फेस पैक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
10 मिनट वाला फेस पैक
यह फेस पैक 10 मिनट में चेहरे को देगा नई जान, ग्लो और फेयरनेस, साथ ही स्किन भी टाइट होगी। आइए जानें कैसे बनाएं ये हल्दी-हनी इंस्टेंट फेस पैक।
Image credits: social media
Hindi
फेस पैक बनाने की सामग्री
1 चम्मच हल्दी पाउडर (हल्दी को पहले हल्का रोस्ट कर लें)
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच राइस फ्लोर (चावल का आटा)
1 चम्मच शहद
जरूरत अनुसार गुलाब जल
Image credits: pinterest
Hindi
हल्दी को रोस्ट क्यों करें?
हल्दी को तवे पर 1-2 मिनट हल्का सेंक लें। इससे पिगमेंट कम हो जाता है। रोस्टेड हल्दी स्किन को पीला नहीं करती और ज्यादा एंटी-बैक्टीरियल बन जाती है। इससे टैनिंग जल्दी हटती है।
Image credits: pinterest
Hindi
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरी में हल्की रोस्टेड हल्दी लें। उसमें कॉफी पाउडर, चावल का आटा और शहद मिलाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्मूद पेस्ट बना लें
अब इसमें गुलाब जल डालकर मिक्स करें। स्मूद पेस्ट बना लें ताकि यह चेहरे पर आसानी से लग जाए।
Image credits: pinterest
Hindi
10 मिनट का फेस पैक
अब जब भी चेहरा काला लगे और इंस्टेंट फेयरनेस चाहिए, तो ये 10 मिनट का फेस पैक जरूर ट्राई करें।
Credits: instagram
Hindi
कैसे लगाएं यह फेस पैक?
चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें। तैयार पैक को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
Image credits: pinterest
Hindi
पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं
इसके बाद गीले हाथों से हल्का स्क्रब करें। फिर ताजे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।