Hindi

मानसून में होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम, जानें असरदार घरेलू उपाय

Hindi

होंठों को हर रोज स्क्रब करें

मानसून में आप होंठों को रोज स्क्रब करें। इसके लिए शहद और चीनी को मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और लिप सॉफ्ट रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

लिप बाम का जरूर यूज करें

बारिश के मौसम में भी लिप बाम जरूर लगाएंगे। विटामिन ई, शीया बटर, कोको बटर वाले लिप बाम चुनें। सोने से पहले लिप बाम लगाना बिल्कुल ना भूलें। ये रात भर होंठों के हिलिंग का काम करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलाब की पत्तियों से होंठ बनाएं गुलाबी

गुलाब की पत्तियों को दूध में भिगोकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे होंठों पर लगाएं। 5 मिनट तक छोड़ दें। फिर रगड़ कर साफ कर दें। इससे होंठों को नेचुरल पिंक कलर मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रॉबरी से लिप करें पिंक

 स्ट्रॉबेरी का पल्प लें, उसमें चीनी और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और कुछ देर बाद हल्के हाथों से पोंछ दें। इससे होंठों पर नेचुरल पिंक टिंट आ जाता है।

Credits: iam_grincy/instagram
Hindi

नारियल तेल का भी करें यूज

नारियल तेल लिप को  मॉइश्चराइज करता है और फटने नहीं देता। नहाने के बाद होंठों पर जरूर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा जेल भी करता है होंठों पर जादुई काम

आप एलोवेरा जेल और शहद को मिलाकर होंठों पर लगा सकते हैं। ये ये एंटीबैक्टीरियल भी है और होंठों को पोषण देता है।

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा पानी पिएं

पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है। इसलिए ढेर सारा पानी पिएं। इससे होंठ भी मुलायम रहेंगे और फटेंगे नहीं।

Image credits: pexels
Hindi

लिपस्टिक ज्यादा ना लगाएं

घर पर अगर आप हैं तो लिपस्टिक तो बिल्कुल ना लगाएं। लंबे समय तक लगी लिपस्टिक होंठों को रूखा कर देती है।

Image credits: Pinterest

महंगा कोरियन साबुन अब घर में बनाएं, हफ्तेभर में पाएं क्लियर स्किन

Body Wash DIY: साबुन छोड़े, 5 मिनट में बनाएं पर्सनल बॉडी वॉश

Sawan: पहनें 10 सेलेब्स स्टाइल सलवार सूट,सहेलियों के बीच बढ़ेगा क्रेज

ग्लैम और संस्कृति का कॉम्बो हैं Sreejita De की ये 8 साड़ी डिजाइंस