अगर आप भी वायरल कोरियन स्किन केयर ट्रेंड देखकर सोचती हैं कि काश आपकी स्किन भी ऐसी ग्लास जैसी क्लियर और स्मूथ दिखे, तो अब महंगे कोरियन प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है।
आप घर पर ही कोरियन स्टाइल का ब्यूटीफुल साबुन बना सकती हैं, जो आपकी स्किन को सिर्फ एक हफ्ते में ग्लोइंग और क्लियर बनाएगा। जानते हैं इसकी आसान रेसिपी और फायदे।
बाजार से कोई भी अच्छा साबुन बेस लेकर आ जाएं। अब इस बेस को छोटे टुकड़ों में काट लें और डबल बॉयलर या पैन में हल्की आंच पर पिघलाएं। बेस ज्यादा गरम ना हो, बस अच्छे से मेल्ट हो जाए।
जब बेस मेल्ट हो जाए तो उसमें 1 चम्मच राइस पाउडर डालें। राइस पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करता है और इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है। अब 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें, जो स्किन क्लियरनेस देगा।
अब 1 चम्मच शहद मिलाएं ताकि साबुन मॉइश्चराइजिंग बने और स्किन ड्राय न हो। अंत में आधा चम्मच ग्लिसरीन डालें, जिससे साबुन सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली रहेगा।
अब इस पूरे मिक्सचर को अच्छी तरह चलाकर कोई भी सुंदर मोल्ड में डाल दें। मोल्ड न हो तो स्टील की कटोरी या आइस ट्रे का भी यूज कर सकती हैं। इसे 3-4 घंटे के लिए फ्रिज में जमने दें।
इस साबुन को रोज सुबह और रात को चेहरे पर यूज करें। धीरे-धीरे फेस पर घुमाकर झाग बनाएं। फिर सादे पानी से धो लें। हफ्तेभर में ही स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।