Hindi

महंगा कोरियन साबुन अब घर में बनाएं, हफ्तेभर में पाएं क्लियर स्किन

Hindi

कोरियन स्किन केयर ट्रेंड

अगर आप भी वायरल कोरियन स्किन केयर ट्रेंड देखकर सोचती हैं कि काश आपकी स्किन भी ऐसी ग्लास जैसी क्लियर और स्मूथ दिखे, तो अब महंगे कोरियन प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। 

Image credits: Getty
Hindi

कोरियन स्टाइल साबुन

आप घर पर ही कोरियन स्टाइल का ब्यूटीफुल साबुन बना सकती हैं, जो आपकी स्किन को सिर्फ एक हफ्ते में ग्लोइंग और क्लियर बनाएगा। जानते हैं इसकी आसान रेसिपी और फायदे।

Image credits: Social Media
Hindi

कोरियन साबुन के लिए सामग्री

  •  – साबुन का बेस 
  • – राइस पाउडर 
  • – शहद 
  • – चंदन पाउडर 
  • – ग्लिसरीन
Image credits: Social media
Hindi

कैसे बनाएं कोरियन स्टाइल साबुन?

बाजार से कोई भी अच्छा साबुन बेस लेकर आ जाएं। अब इस बेस को छोटे टुकड़ों में काट लें और डबल बॉयलर या पैन में हल्की आंच पर पिघलाएं। बेस ज्यादा गरम ना हो, बस अच्छे से मेल्ट हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टेंट ब्राइटनेस देगा

जब बेस मेल्ट हो जाए तो उसमें 1 चम्मच राइस पाउडर डालें। राइस पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करता है और इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है। अब 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें, जो स्किन क्लियरनेस देगा।

Image credits: Scoial media
Hindi

स्किन-फ्रेंडली रहेगा साबुन

अब 1 चम्मच शहद मिलाएं ताकि साबुन मॉइश्चराइजिंग बने और स्किन ड्राय न हो। अंत में आधा चम्मच ग्लिसरीन डालें, जिससे साबुन सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

3-4 घंटे फ्रिज में जमने दें

अब इस पूरे मिक्सचर को अच्छी तरह चलाकर कोई भी सुंदर मोल्ड में डाल दें। मोल्ड न हो तो स्टील की कटोरी या आइस ट्रे का भी यूज कर सकती हैं। इसे 3-4 घंटे के लिए फ्रिज में जमने दें।

Image credits: social media
Hindi

कैसे करें इस्तेमाल?

इस साबुन को रोज सुबह और रात को चेहरे पर यूज करें। धीरे-धीरे फेस पर घुमाकर झाग बनाएं। फिर सादे पानी से धो लें। हफ्तेभर में ही स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।

Credits: instagram
Hindi

क्यों खास है ये कोरियन स्टाइल साबुन?

  1. पूरी तरह नैचुरल है, कोई केमिकल नहीं।
  2. राइस पाउडर और शहद स्किन को इंस्टेंट ग्लो देंगे। 
  3. चंदन पाउडर स्किन टोन को इवन करेगा। 
  4. ग्लिसरीन स्किन को सॉफ्ट और सूपल बनाएगा।
Image credits: social media

Body Wash DIY: साबुन छोड़े, 5 मिनट में बनाएं पर्सनल बॉडी वॉश

Sawan: पहनें 10 सेलेब्स स्टाइल सलवार सूट,सहेलियों के बीच बढ़ेगा क्रेज

ग्लैम और संस्कृति का कॉम्बो हैं Sreejita De की ये 8 साड़ी डिजाइंस

10 Min Hack: चेहरा काला पड़ जाए तो क्या लगाना चाहिए?