Hindi

Raksha Bandhan 2025 के लिए बेस्ट हैं रश्मिका मंदाना के 9 सूट डिजाइंस

Hindi

पर्पल अंगरखा स्टाइल सूट

रश्मिका मंदाना ने फुल स्लीव्स वाले पर्पल रंग के अंगरखा स्टाइल सूट में बेहद खूबसूरत लुक दिया है। राखी पर आप भी एक्ट्रेस की तरह ऐसा सूट और प्लाजो ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर वर्क हैवी ऑरेंज कलर सूट

सिल्वर जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे ऑरेंज सूट में रश्मिका का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है। अगर इस रक्षाबंधन पर आप भी हैवी सूट पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को देख सकती हैं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

बनारसी पिंक शरारा सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप बनारसी पिंक शरारा सूट चुन सकती हैं। चाहें तो आप फैब्रिक खरीदकर टेलर से मनपसंद डिजाइन में सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क रेड अनारकली सूट

रक्षाबंधन के अलावा इस तरह का अनारकली सूट आप वेडिंग फंक्शन्स में भी पहन सकती हैं। रेड क्रश्ड फैब्रिक वाले इस सूट पर कोटी स्टाइल वर्क किया गया है।इस पैटर्न का सूट 5K में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सिल्क सूट

येलो सिल्क सूट में रश्मिका क्यूट लुक दे रही हैं। स्ट्रेट कट और नी-लेंथ में सूट को डिजाइन किया गया है। चूड़ीदार पजामी की जगह स्ट्रेट पैंट जोड़ा गया है जिससे स्मार्ट लुक मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क मैरुन सूट

स्टोन वर्क मैरुन सूट भी हर उम्र की लड़कियों पर सुंदर लगती है। राखी पर आप इस तरह के लॉन्ग सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

ब्लू शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो पैंट

ब्लू कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट बेहद सुंदर लगती है। सिल्क फैब्रिक पर हल्के रंग के फ्लावर डिज़ाइन बने हैं और गले पर मिरर वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट अंगरखा सूट

ऑफ-व्हाइट अंगरखा सूट में रश्मिका स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस रक्षाबंधन पर आप भी ऐसा सूट रिक्रिएट कर सकती हैं। चाहें तो सेम फैब्रिक लेकर टेलर से यही डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

शिल्पा शेट्टी की 10 साड़ियां जो 50 की उम्र के बाद भी देंगी यंग लुक

सिंपल बट ब्राइडल इफेक्ट, पैरों में रचाएं ये 8 Mehndi Designs

मानसून में होंठों को बनाएं गुलाबी और मुलायम, जानें असरदार घरेलू उपाय

महंगा कोरियन साबुन अब घर में बनाएं, हफ्तेभर में पाएं क्लियर स्किन