Hindi

तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप

Hindi

लैवेंडर कलर ऑर्गेंजा साड़ी

हरियाली तीज पर आप फ्लोरल प्रिंट लैवैंडर कलर की साड़ी पहनकर गॉर्जियस हसीना लग सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें और मिनिमल मेकअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन कांजीवरम साड़ी

अगर आपको कांजीवरम साड़ी पहनना पसंद है तो फिर भाग्यश्री के इस साड़ी डिजाइंस को अपने वार्डरोब में जरूर रखें। डार्क कलर की साड़ी के साथ आप लाइट या हैवी मेकअप दोनों रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क साड़ी

अगर आप साड़ी में क्लासिक लुक चाहती हैं, तो व्हाइट साड़ी जरूर ट्राई करें। इस पर गोल्डन सितारों की कढ़ाई और लेस का काम बेहद खूबसूरत लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू जॉर्जेट सिल्क साड़ी

रॉयल ब्लू जॉर्जेट सिल्क साड़ी आपके चेहरे की रौनक को और बढ़ा देती है। आप भाग्यश्री की तरह ब्लू साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिस पर झाड़ी और फूलों की डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रही है।

Image credits: humaraapna.com
Hindi

ऑरेंज जरीवर्क सिल्क साड़ी

पर्व त्योहार में पहनने के लिए भाग्यश्री की ये साड़ी बेस्ट है। ऑरेज सिल्क साड़ी पर बूटी और बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी थोड़ी महंगी आती है।

Credits: instagram
Hindi

मस्टर्ड ब्राउन साड़ी

भाग्यश्री ने मस्टर्ड और ब्राउन कॉम्बिनेशन की सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन जरी और ब्लैक बॉर्डर वर्क किया गया है।ज्वेलरी के साथ ये साड़ी लुक बेहद शाही और एलिगेंट दिख रहा है।

Image credits: humaraapna.com
Hindi

ऑरेंज सिल्क साड़ी

भाग्यश्री ने ब्राइट ऑरेंज सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर मल्टीकलर फ्लोरल मोटिफ्स और ग्रीन बॉर्डर का खूबसूरत काम किया गया है। गहनों के साथ यह साड़ी लुक बेहद फेस्टिव और रिच दिखता है।

Image credits: humaraapna.com
Hindi

ग्रीन- पिंक कांजीवरम साड़ी

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ग्रीन- पिंक कॉम्बिनेशन की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन जरी बॉर्डर और पल्लू का शानदार काम किया गया है। यह साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइम ग्रीन कलर शिफॉन साड़ी

भाग्यश्री ने लाइम ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट जॉर्जेट साड़ी पहनी है, जिसे मल्टीकलर बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया है। इस तरह की साड़ी डे पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

हेयर केयर के लिए तेल लगाने का सही तरीका क्या है? जानें 9 टिप्स

Shweta Tiwari से लें इंस्पिरेशन, 10 ड्रेस जो 45+ मॉम को बनाएं स्टाइलिश

सावन में दिखाएं जुल्फों की अदा, एथनिक लुक में ट्राई करें 9 हेयरस्टाइल

Raksha Bandhan 2025 के लिए बेस्ट हैं रश्मिका मंदाना के 9 सूट डिजाइंस