3-5-7 होम डेकोर रूल क्या है? जिससे घर का इंटीरियर दिखेगा प्रीमियम
Other Lifestyle Jul 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
होम डेकोर का नया सीक्रेट
आप भी चाहते हैं कि आपका घर देखने में बिल्कुल लग्जरी और परफेक्ट दिखे, तो आपको 3-5-7 होम डेकोर रूल के बारे में जरूर जानना चाहिए। यह रूल इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में बहुत फेमस है।
Image credits: pinterest
Hindi
इंटीरियर डिजाइनर्स में डिमांड
इस रूल का इस्तेमाल बड़े-बड़े होम डेकोर एक्सपर्ट और इंटीरियर डिजाइनर्स करते हैं ताकि कमरे का डेकोरेशन बैलेंस्ड, अट्रैक्टिव और प्रीमियम लगे।
Image credits: pinterest
Hindi
क्या है 3-5-7 रूल?
3-5-7 रूल का मतलब है कि किसी भी सजावट के लिए चीजों को 3, 5 या 7 की संख्या में रखना चाहिए। आप समान या अलग-अलग चीजें रख रहे हैं तो उनका नंबर ऑड होना। इसकी साइकोलॉजिकल वजह भी है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्यों जरूरी है ऑड नंबर?
इंसानी आंखों को ऑड नंबर में रखी चीजें ज्यादा अट्रैक्टिव और संतुलित लगती हैं। अगर आप डेकोर में सिर्फ 2 या 4 चीजें रखते हैं तो वो सेटअप अधूरा या बोरिंग लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सजावट में वैरायटी और रिदम
3, 5 या 7 चीजें एक साथ रखने से सजावट में वैरायटी और रिदम आती है, जो देखने में बहुत प्रीमियम और प्रोफेशनल लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
शेल्फ या कॉर्नर सजावट
शेल्फ पर 5 चीजें रखें जैसे किताबें, छोटा वास, फोटो फ्रेम, मिनी शोपीस और प्लांटर। इसी तरह कॉर्नर टेबल पर भी 3 चीजें रखें एक प्लांट, एक स्टेचू और एक लैंप।
Image credits: pinterest
Hindi
दीवार की सजावट
दीवार पर पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाते समय भी यह रूल काम आता है। 3 फ्रेम एक लाइन में, 5 को ग्रुप में या 7 छोटे फ्रेम्स को कोलाज की तरह लगाएं। इससे दीवार एकदम आर्ट गैलरी जैसी लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सेंटर टेबल डेकोर
आप सेंटर टेबल पर वास, कैंडल और शोपीस रखना चाहती हैं तो इन्हें 3 या 5 की संख्या में रखें। एक बड़ा वास, एक मीडियम साइज कैंडल और एक छोटा शोपीस। यह कॉम्बिनेशन बैलेंस्ड लगेगा।