Hindi

3-5-7 होम डेकोर रूल क्या है? जिससे घर का इंटीरियर दिखेगा प्रीमियम

Hindi

होम डेकोर का नया सीक्रेट

आप भी चाहते हैं कि आपका घर देखने में बिल्कुल लग्जरी और परफेक्ट दिखे, तो आपको 3-5-7 होम डेकोर रूल के बारे में जरूर जानना चाहिए। यह रूल इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में बहुत फेमस है।

Image credits: pinterest
Hindi

इंटीरियर डिजाइनर्स में डिमांड

इस रूल का इस्तेमाल बड़े-बड़े होम डेकोर एक्सपर्ट और इंटीरियर डिजाइनर्स करते हैं ताकि कमरे का डेकोरेशन बैलेंस्ड, अट्रैक्टिव और प्रीमियम लगे।

Image credits: pinterest
Hindi

क्या है 3-5-7 रूल?

3-5-7 रूल का मतलब है कि किसी भी सजावट के लिए चीजों को 3, 5 या 7 की संख्या में रखना चाहिए। आप समान या अलग-अलग चीजें रख रहे हैं तो उनका नंबर ऑड होना। इसकी साइकोलॉजिकल वजह भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्यों जरूरी है ऑड नंबर?

इंसानी आंखों को ऑड नंबर में रखी चीजें ज्यादा अट्रैक्टिव और संतुलित लगती हैं। अगर आप डेकोर में सिर्फ 2 या 4 चीजें रखते हैं तो वो सेटअप अधूरा या बोरिंग लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सजावट में वैरायटी और रिदम

3, 5 या 7 चीजें एक साथ रखने से सजावट में वैरायटी और रिदम आती है, जो देखने में बहुत प्रीमियम और प्रोफेशनल लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शेल्फ या कॉर्नर सजावट

शेल्फ पर 5 चीजें रखें जैसे किताबें, छोटा वास, फोटो फ्रेम, मिनी शोपीस और प्लांटर। इसी तरह कॉर्नर टेबल पर भी 3 चीजें रखें एक प्लांट, एक स्टेचू और एक लैंप।

Image credits: pinterest
Hindi

दीवार की सजावट

दीवार पर पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाते समय भी यह रूल काम आता है। 3 फ्रेम एक लाइन में, 5 को ग्रुप में या 7 छोटे फ्रेम्स को कोलाज की तरह लगाएं। इससे दीवार एकदम आर्ट गैलरी जैसी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सेंटर टेबल डेकोर

आप सेंटर टेबल पर वास, कैंडल और शोपीस रखना चाहती हैं तो इन्हें 3 या 5 की संख्या में रखें। एक बड़ा वास, एक मीडियम साइज कैंडल और एक छोटा शोपीस। यह कॉम्बिनेशन बैलेंस्ड लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

3-5-7 रूल के फायदे

  • घर की सजावट बैलेंस और क्लासी दिखती है
  • देखने में लग्जरी और डिजाइनर लुक आता है 
  • डेकोर में खालीपन या ओवरलोड फील नहीं होता 
  • हर कोने को अट्रैक्टिव और कंप्लीट लुक मिलता है
Image credits: pinterest

एथनिक से इंडो वेस्टर्न ड्रेस तक में लगेगा खूब, राखी में चुनें तमन्ना से 9 मेकअप लुक

रक्षाबंधन में बहन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना! 2K के अंदर दें 8 गिफ्ट्स

तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप

हेयर केयर के लिए तेल लगाने का सही तरीका क्या है? जानें 9 टिप्स