रक्षाबंधन में सजने के लिए आप न्यूड लिपिस्टक लगाकक खुद को मॉर्डन सिस्टर दिखा सकती हैं। न्यूड लिपिस्टिक के कई शेड ऑनलाइन मिल जाएंगे।
आप ड्रेस के अकॉर्डिंग लिपिस्टिक के लाइट और डार्क शेड चुन सकती हैं। पर्पल से लेकर पिंक लिपिस्टिक में ग्लॉसी लुक चुनें।
आप मेकअप के दौरान आंखों को हाईलाइट जरूर करें। मस्कारा और ड्रेस के अनुसार आई शैडो का चुनाव करें।
आप सिंपल से साड़ी-सूट के साथ तमन्ना भाटिया की तरह स्मोकी आईलुक अपनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
गालों में ब्लश लगाने के बाद उन्हें हाईलाइट करना न भूलें। मेकअप के सम फेस कंटूरिंग बेहद जरूरी होती है।
मिनिमल मेकअप के साथ आप तमन्ना की तरह स्टेटमेंट लिप लुक भी अपना सकती हैं। ऐसा मेकअप लुक छा जाएगा।
आप ब्राउन शेड ड्रेस के साथ काला काजन लगाने के बजाय ब्राउन काजल लगाएं। ये आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाता है।
मेकअप करने के बाद सेट करने के लिए कॉम्पेक्ट पाउडर जरूर लगाएं। ऐसा करने से आसानी से मेकअप सेट हो जाता है।
रक्षाबंधन में बहन की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना! 2K के अंदर दें 8 गिफ्ट्स
तीज पर ट्राय करें Bhagyashree सी 10 साड़ी डिजाइंस, हर नजर में होंगी आप
हेयर केयर के लिए तेल लगाने का सही तरीका क्या है? जानें 9 टिप्स
Shweta Tiwari से लें इंस्पिरेशन, 10 ड्रेस जो 45+ मॉम को बनाएं स्टाइलिश