बारिश में भी लिपस्टिक नहीं फैलेगा, आजमाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स
Other Lifestyle Jul 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
होंठों को पहले ठीक से तैयार करें
मानसून में होंठ अक्सर रूखे या पीलिंग हो जाते हैं, जिससे लिपस्टिक अच्छी तरह टिक नहीं पाती। सबसे पहले हल्का चीनी-शहद स्क्रब करें, फिर लिप बाम लगाकर होंठों को सॉफ्ट और स्मूद बनाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
लिप लाइनर से शेप और प्रोटेक्शन दें
लिपलाइनर सिर्फ शेप देने के लिए ही नहीं, बल्कि लिपस्टिक के फैलने से रोकने के लिए भी जरूरी है। पहले होंठों की आउटलाइन बनाएं और अंदर हल्का भरें।
Image credits: pinterest
Hindi
टिश्यू और पाउडर की डबल लेयरिंग ट्रिक अपनाएं
लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर टिश्यू पेपर रखें और उसके ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर हल्के हाथ से ब्रश करें। एक बार और लिपस्टिक लगाएं। डबल लेयरिंग लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखती है।
Image credits: social media
Hindi
मैट लिपस्टिक लगाएं
क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक नमी में फैल जाती है, लेकिन मैट फॉर्मूला जल्दी सेट होता है और स्मज‑प्रूफ रहता है। अगर आपके पास मैट लिपस्टिक नहीं है, तो पाउडर ट्रिक आजमाएं।
Credits: instagram
Hindi
लिपस्टिक सीलर इस्तेमाल करें
अगर आप लंबे समय तक बाहर रहेंगी तो लिपस्टिक सीलर का इस्तेमाल करें। यह एक ट्रांसपेरेंट कोटिंग होता है जो लिपस्टिक को पानी और पसीने से बचाता है और स्मज-प्रूफ रखता है।
Image credits: Instagram Neha Upadhyay
Hindi
लिक्विड लिपस्टिक या लिप टिंट चुनें
लिक्विड मैट या लिप टिंट फिल्म-फेम वाले फिनिश के साथ जल्दी सेट हो जाते हैं और लंबे समय तक टिकी रहती हैं। ये खासतौर पर कार्यालय या कैजुअल टुक शो के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्वालिटी से समझौता नहीं
हमेशा अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि खराब क्वालिटी की लिपस्टिक न सिर्फ जल्दी उतर जाती है, बल्कि होंठों को काला भी कर सकती है।