Hindi

महंगी हील्स भूल जाइए, ₹300 में खरीदें फ्लैट्स सैंडल

Hindi

कम बजट में ट्रेंडी फ्लैट्स

₹300 के अंदर आने वाली फ्लैट्स सैंडल्स इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बन रही हैं। ये फ्लैट्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। सबसे खास बात है कि कम बजट में भी ट्रेंडी लुक मिल जाता है।

Image credits: kraftcellar instagram
Hindi

कलरफुल पर्ल वर्क फ्लैट्स

इन फ्लैट्स की सोल पर फ्लोरल, पर्ल वर्क या ट्राइबल वर्क होता है, जो इन्हें यूनिक और क्रिएटिव बनाता है। यह डिजाइन कॉलेज गर्ल्स में बेहद पॉपुलर है।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक लूप कौड़ी फ्लैट्स डिजाइन

पैर के पीछे लगी स्ट्रैप से ये सैंडल और स्टेबल हो जाती हैं। ऐसी कौड़ी डिजाइन, लड़कियों में कॉलेज और लॉन्ग वॉक के लिए काफी पसंद आती है।

Image credits: pinterest
Hindi

Stone Work फ्लैट्स

₹300 में मिलने वाली स्टोन वर्क वाली फ्लैट्स शादी, पूजा या फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं। ये चमकदार लेकिन बेहद कंफर्टेबल रहती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Multi-Colored थ्रेड वर्क फ्लैट्स

अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो मल्टीकलर में ऐसी Multi-Colored थ्रेड वर्क फ्लैट्स जरूर ट्राय करें। ये इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर खास जंचती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बोहो स्टाइल फ्लैट्स फुटवियर

स्लीपर टाइप डिजाइन में आप ऐसा बोहो स्टाइल फ्लैट्स फुटवियर चुन सकती हैं जो लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं। पिंक, ब्लू, पिच और व्हाइट कलर में बहुत क्यूट लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

Cross-Strap फ्लैट्स फुटवियर

मिंट ग्रीन, लैवेंडर, सिल्वर या बेबी पिंक कलर में आने वाली क्रॉस-स्ट्रैप फ्लैट्स हल्की होती हैं। ये मानसून और गर्मियों के लिए बेस्ट रहती हैं।

Image credits: kraftcellar instagram
Hindi

कलरफुल टैसल्स वर्क सैंडल

फैशन का तड़का लगाने वाली ये कलरफुल टैसल्स वर्क वाली फ्लैट्स ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ परफेक्ट लगती हैं। यह फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन स्ट्रैप फ्लैट्स

इन दिनों गोल्डन स्ट्रैप फ्लैट्स सैंडल बहुत चलन में हैं। इनकी सिंपल लुक हर ड्रेस पर मैच कर जाती है। जींस से लेकर कुर्ती तक, सब पर स्टाइलिश लगती है।

Image credits: kraftcellar instagram
Hindi

300 में स्टाइलिश फुटवियर

300 में स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवेयर मिलना किसी जैकपॉट से कम नहीं है। ये फ्लैट्स जहां एक तरफ आपकी जेब पर हल्का असर डालती हैं, वहीं दूसरी तरफ फैशन में कोई कमी नहीं आने देतीं।

Image credits: pinterest

तीज पर स्टाइल करें माधुरी दीक्षित सी 10 साड़ी

बारिश में भी लिपस्टिक नहीं फैलेगा, आजमाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स

Trisha Krishnan सी 10 साड़ी, हर ओकेजन पर 100% बैठेगी फिट

3-5-7 होम डेकोर रूल क्या है? जिससे घर का इंटीरियर दिखेगा प्रीमियम