Hindi

तीज पर स्टाइल करें माधुरी दीक्षित सी 10 साड़ी

Hindi

लाइट ब्लू सिल्क साड़ी

अगर आपने घर पर हरियाली तीज की पूजा रखी है, तो माधुरी की तरह इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने लाइट ब्लू सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर ऑरेंज कलर का बॉर्डर दिया गया है।

Image credits: .pinterest
Hindi

ग्लॉसी पिंक साड़ी

पर्व-त्योहार में चमक धमक वाली साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। आप माधुरी की तरह ग्लॉसी पिंक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: .pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

मल्टीकलर फ्लावर प्रिंट शिफॉन साड़ी पहनने के बाद औरत की सुंदरता बढ़ जाती है। माधुरी के इस साड़ी पर लेस वर्क का काम किया गया है। 2 हजार के अंदर आप इस पैटर्न की साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विद गोल्डन सितारा वर्क

माधुरी की तरह ग्रीन साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन सितारों का काम किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लू साड़ी

थ्रेड वर्क ब्लू साड़ी में माधुरी गजब की हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर गोल्डन साड़ी

अब अगर आप माधुरी की तरह गोल्डन साड़ी पहन लेती हैं तो फिर भला सोने के गहने का क्या काम। गोल्डन साड़ी पर हैवी बॉर्डर लुक को और भी इलेक्ट्रिफाई कर रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी विद थ्रेड वर्क

‘धक-धक’  गर्ल ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसका फैब्रिक सिल्क है। साड़ी पर थ्रेड का सुंदर वर्क किया गया है। बॉर्डर पर लेस का काम है।इस तरह की साड़ी हर ओकेजन पर फिट बैठती है।

Credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑफ व्हाइट साड़ी

छोटे-मोटे इवेंट हो या फिर दोस्तों की किटी पार्टी आप माधुरी की तरह साड़ी पहन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट ऑफ व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर लेस अटैच किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक चाहती हैं, तो येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार रुपये के अंदर

Image credits: instagram

बारिश में भी लिपस्टिक नहीं फैलेगा, आजमाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स

Trisha Krishnan सी 10 साड़ी, हर ओकेजन पर 100% बैठेगी फिट

3-5-7 होम डेकोर रूल क्या है? जिससे घर का इंटीरियर दिखेगा प्रीमियम

एथनिक से इंडो वेस्टर्न ड्रेस तक में लगेगा खूब, राखी में चुनें तमन्ना से 9 मेकअप लुक