अगर आपने घर पर हरियाली तीज की पूजा रखी है, तो माधुरी की तरह इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने लाइट ब्लू सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर ऑरेंज कलर का बॉर्डर दिया गया है।
पर्व-त्योहार में चमक धमक वाली साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। आप माधुरी की तरह ग्लॉसी पिंक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
मल्टीकलर फ्लावर प्रिंट शिफॉन साड़ी पहनने के बाद औरत की सुंदरता बढ़ जाती है। माधुरी के इस साड़ी पर लेस वर्क का काम किया गया है। 2 हजार के अंदर आप इस पैटर्न की साड़ी ले सकती हैं।
माधुरी की तरह ग्रीन साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन सितारों का काम किया गया है।
थ्रेड वर्क ब्लू साड़ी में माधुरी गजब की हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
अब अगर आप माधुरी की तरह गोल्डन साड़ी पहन लेती हैं तो फिर भला सोने के गहने का क्या काम। गोल्डन साड़ी पर हैवी बॉर्डर लुक को और भी इलेक्ट्रिफाई कर रहा है।
‘धक-धक’ गर्ल ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसका फैब्रिक सिल्क है। साड़ी पर थ्रेड का सुंदर वर्क किया गया है। बॉर्डर पर लेस का काम है।इस तरह की साड़ी हर ओकेजन पर फिट बैठती है।
छोटे-मोटे इवेंट हो या फिर दोस्तों की किटी पार्टी आप माधुरी की तरह साड़ी पहन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट ऑफ व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर लेस अटैच किया गया है।
अगर आप ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक चाहती हैं, तो येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार रुपये के अंदर