परफेक्ट हेयरस्टाइल, रक्षाबंधन लुक को पूरा करता है। अगर सोच रही हैं कि राखी के दिन बालों में कुछ देसी और ट्रेंडी बनाया जाए, तो ये 8 ट्रेडिशनल ब्रेड हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट हैं।
पीछे से स्लीक ब्रेड बनाकर ऊपर ट्विस्ट कर गजरा लगाएं। साथ ही लॉन्ग ब्रेड में गोटा अटैच करें। इस तरह की जुड़ा और गोटा ब्रेड फ्यूजन हेयरस्टाइल एथनिक के साथ खूब मैच करती है।
एक स्लीक क्लासिक ब्रेड बनाएं और उसमें मोगरा फूलों का गजरा लपेटें। या चाहें खुले बालों में इसे लगाएं। ये लुक बहुत रॉयल लगता है और साड़ी या सिल्क सूट पर जबरदस्त जचता है।
फिशटेल चोटी बनाएं और उसमें छोटे मोती वाले पिन्स या स्टड क्लिप्स लगाएं। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स है।
बालों को रबर बैंड से अंतर बनाते हुए बबल शेप दें और हर सेक्शन में गोल्ड, सिल्वर और कलरफुल रिंग्स लगाएं। यह ब्रेड बिल्कुल हटके है और स्टाइल स्टेटमेंट बनती है।
बालों को पीछे ले जाकर टाइट ब्रेड बनाएं और फिर इसमें ऐसी फिशटेल मेसी ब्रेड लुक तैयार करें। ये सिंपल लेकिन एलीगेंट लगती है। साथ ही कुर्ता या लॉन्ग ड्रेस के साथ खूब जचेगी।
दो सेक्शन घुमा कर चोटी बनाएं और उसमें आप फ्लोवर एसेसरीज, गजरा, गोल्डन डोरी या मल्टीकलर रिबन पिरोएं। ये एकदम देसी और कलरफुल लुक देगी।
4 या 5 स्ट्रैंड्स से बनी ब्रेड पर आप कुंदन क्लिप्स या गजरा स्टाइल हेयरपीस जोड़ें। ऐसी सिंपल खजूरी ब्रेड हेयरस्टाइल शादी या त्योहारी मौके पर रॉयल लुक देती है।