Hindi

पर्ल स्टडेड सैंडल डिजाइंस, Rakhi 2025 पर पाएं रॉयल फिनिश

Hindi

पर्ल स्टडेड सैंडल्स डिजाइंस

राखी 2025 में अगर आप अपने एथनिक या फ्यूजन लुक को एक एलिगेंट टच देना चाहती हैं, तो पर्ल स्टडेड सैंडल्स बेस्ट चॉइस बन सकती हैं। देखें शानदार डिजाइंस जो जरूर ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैपी पर्ल फ्लैट्स डिजाइन

कुर्ता या लॉन्ग स्कर्ट पहन रही हैं, तो स्ट्रैपी स्टाइल में पर्ल जड़े फ्लैट्स बहुत प्यारे लगते हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी है कि ये कंफर्टेबल होते हैं और पैरों को क्लासी टच देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल स्टडेड स्लाइडर्स

सिंपल पर रॉयल लुक चाहिए तो स्लाइडर्स बेस्ट ऑप्शन हैं। पर्ल स्टडेड डिजाइन वाले स्लाइडर्स ऑफ व्हाइट, क्रीम या पेस्टल ड्रेस के साथ सुंदर लगते हैं और ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग पर्ल वर्क सैंडल

सैंडल्स को पर्ल और फैब्रिक वर्क के साथ मॉडर्न टच दिया गया है। ये सैंडल साड़ी, शरारा या अनारकली के साथ खूबसूरती से मैच करती हैं और लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू पर्ल एम्ब्रॉयडर्ड सैंडल

भारी सैंडल नहीं पहनना तो ऐसी ब्लू पर्ल एम्ब्रॉयडर्ड सैंडल बेस्ट रहेंगी। इनमें पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों का मिक्स होता है, जो राखी पूजा से फोटोशूट तक हर मोमेंट पर खूबसूरत लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल बकल बेल्ट सैंडल

अगर आप साड़ी या लॉन्ग गाउन पहन रही हैं, तो पर्ल बकल वाली फ्लैट सैंडल शानदार लगेंगी। इनमें फ्रंट बेल्ट पूरा ध्यान आपके फुटवियर की तरफ खींच लेती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलरफुल पर्ल फ्लैट्स

इन सैंडल्स में सोल के चारों तरफ मल्टी कलर पर्ल की डिटेलिंग होती है जो बहुत सिंपल लेकिन रिच लुक देती है। ये सैंडल्स लाइटवेट होती हैं और पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बेस पर्ल सैंडल्स

पार्टी या फंक्शन वाला लुक चाहिए तो गोल्डन बेस में पर्ल डिटेलिंग वाले सैंडल्स को ट्राय करें। इनमें ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट फ्यूजन होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेडवर्क एंड पर्ल मिक्स्ड सैंडल्स

इन सैंडल्स में रंग-बिरंगे थ्रेड वर्क के साथ लाल मोतियों की जड़ाई होती है। ये बहुत वाइब्रेंट और यंग लुक देते हैं। शरारा या लहंगा पहन रही हैं तो ये एक स्टाइलिश ऑप्शन हो सकते हैं।

Image credits: pinterest

Banarasi Saree: राजसी अंदाज में मनाएं राखी, ये बनारसी साड़ी हर किसी को करेगी दीवाना

Budget Friendly Rakhi Gift: यूजफुल और बजट फ्रेंडली, 500-2000 के ये गिफ्ट्स बनेंगे हर बहन की फेवरेट

Nag Panchami wishes: भगवान शिव और नाग देवता की बनी रहे कृपा, नाग पंचमी में भेजें संदेश

चोटी से बढ़ेगी आपकी शोभा, राखी पर बनाएं 7 ब्रेड हेयरस्टाइल्स