Hindi

रक्षाबंधन में बहन दिखेगी सुपर क्यूट, पहनें लाल रंग के 8 फैंसी सूट

Hindi

किरन दुपट्टे से सजा अनारकली सूट

किरन दुपट्टे और अनारकली सूट के साथ चूड़ीदार पजामा पहनकर रईस बहन दिखेंगी। आपको जरी वर्क से लेकर सीक्वेंस वर्क तक के रेड सूट रक्षाबंधन में पहनने चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन शरारा सूट डिजाइन

रक्षाबंधन में डिफरेंट कलर के सूट चुनने के बजाय लाल रंग के फैंसी सूट चुनें। यह पूजा से लेकर किसी भी खास मौके में पहने जा सकते हैं। प्लेन शरारा सूट डिजाइन आपके ऊपर खूब जमेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट

अगर आपको स्ट्रेट सूट पसंद हैं तो बोटनेक डिजाइन के सूट में हैवी वर्क बॉटम चुनें। साथ में एंब्रॉयडरी दुपट्टा आपके सिंपल से सूट को फैशनेबल दिखाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क रेड सूट

अगर ढीला सूट पहनना पसंद करती हैं तो शरारा या सलवार के साथ फुल एंब्रॉयडरी जरी डिजाइन वाला सूट खरीदें। ऐसे सूट सेट आपको ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

चूढ़ीदार पजामे के साथ स्ट्रेट सूट

सलवार, पेंट, लैगिंग अगर पहनना पसंद नहीं, तो आप रेड कलर के स्ट्रेट सूट के साथ चूड़ीदार पजामा पहन सकती हैं। भले ही आजकल पेंट डिजाइन फैशन में हो लेकिन चूड़ीदार का अलग ही जलवा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी बॉटम वर्क अनारकली सूट

डीप वी नेक कलीदार अनारकली सेट आपको शाही लुक देगा। ऐसे प्लेन सूट के साथ हैवी बॉटम और एंब्रॉयडरी दुपट्टा पहन कर रक्षाबंधन के लिए सज जाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

धोती पैंट सूट डिजाइन

धोती पैंट सिल्क सूट स्लिम गर्ल्स के ऊपर खूब जंचता है। रेड सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लू दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: pinterest

पर्ल स्टडेड सैंडल डिजाइंस, Rakhi 2025 पर पाएं रॉयल फिनिश

Banarasi Saree: राजसी अंदाज में मनाएं राखी, ये बनारसी साड़ी हर किसी को करेगी दीवाना

Budget Friendly Rakhi Gift: यूजफुल और बजट फ्रेंडली, 500-2000 के ये गिफ्ट्स बनेंगे हर बहन की फेवरेट

Nag Panchami wishes: भगवान शिव और नाग देवता की बनी रहे कृपा, नाग पंचमी में भेजें संदेश