राखी 2025 में बनारसी स्कर्ट एक परफेक्ट ऑप्शन है। ये स्कर्ट्स ना सिर्फ देखने में रिच लगती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल होती हैं। देखें 8 ट्रेंडी बनारसी स्कर्ट डिजाइंस।
लॉन्ग बनारसी स्कर्ट में आप इस तरह का पैटर्न चुन सकती हैं। जरी बूटा वर्क बनारसी स्कर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट जैकेट पहने तो एक रॉयल और राजवाड़ी लुक मिलेगा।
प्लेन या मैचिंग बनारसी फैब्रिक की बेल्ट वाली स्कर्ट एक फ्यूजन स्टाइल है। अगर आप वेस्टर्न टच चाहती हैं तो इसे स्लीवलेस या ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ कैरी करें।
रंग-बिरंगी बनारसी स्कर्ट फेस्टिव लुक को और भी वाइब्रेंट बनाती है। इसे सटल रंग के टॉप या ब्लाउज के साथ पहनें और दुपट्टा ओढ़कर कंप्लीट करें। ये स्टाइल हर स्किन टोन पर खिलता है।
बनारसी फैब्रिक में एथनिक टच देने के लिए ये सेमी फ्लेयर्ड बनारसी स्कर्ट भी परफेक्ट फेस्टिव चॉइस है। इसे घुंघरू झुमके और ट्रेडिशनल मोजड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक रॉयल लगेगा।
लेयर्ड स्टाइल में बनी बनारसी स्कर्ट बहुत कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती है। फ्लेयर्ड लुक के कारण ये भारी नहीं लगती और चलने में फ्रीडम देती है।
अगर आप थोड़ी बोल्ड और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो साइड स्लिट वाली बनारसी स्कर्ट ट्राय करें। इसे फिटेड चोली या स्लीवलेस जैकेट टॉप के साथ पहनें। ये राखी के दिन इंस्टा परफेक्ट लुक बनेगा।
रिच बनारसी फैब्रिक में बनी ये फ्लेयर्ड स्कर्ट, नीचे की ओर ब्रॉड गोल्डन जरी बॉर्डर के साथ आती है। इसे आप सॉलिड कलर के क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती के साथ पेयर करें।
सदाबहार स्टाइल चाहिए तो आपको गोल्डन बनारसी स्कर्ट लेनी चाहिए। ये आपके फेस्टिव आउटफिट में इंस्टेंट ट्विस्ट डालती है और हमेशा अच्छी लगती है।