फैशन में दिखेगी वजनदारी! रक्षाबंधन में ट्राई करें हिना खान से 8 सूट
Other Lifestyle Jul 31 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फुल स्लीव अनारकली सूट
हिना खान ने फ्लोर लेंथ का अनारकली सूट पहना है। सूट के नेकलाइन में लेस वर्क इसे सिंपल की बजाय सोबर दिखा रहा है। आप राखी के लिए वाइब्रेंट कलर चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क अनारकली सूट
हिना खान ने सीक्वेन वर्क अनारकली सूट वियर किया है। साथ में मिरर वर्क का दुपट्टा डाला है। ऑनलाइन ऐसे सूट 2 हजार के अंदर खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ फ्लोरल सूट
अगर आपकी हाइट छोटी है तो शॉर्ट सूट रक्षाबंधन में पहनने से बचे। आप फ्लोर लेंथ वाले फ्लोरल प्रिंट खूबसूरत सूट ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी पिंक सूट डिजाइन
हिना खान ने पिंक कलर का हैवी एंब्रॉयडरी सूट पहना है जिसके नेकलाइन में गोल्डन जरी वर्क है। साथ में मैचिंग एंब्रॉयडरी पेंट कमाल लुक दे रही है। रक्षाबंधन के लिए ऐसा सूट ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क सिल्क शरारा सूट
राखी में सजना है तो सिल्क का जरी वर्क वाला नीला सूट खूब जंचेगा। हिना खान ने सूट के साथ मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
राखी में पहनें प्रिंटेड शॉर्ट सूट
अगर लॉन्ग सूट पहनने का मन नहीं है तो आप शॉर्ट सूट पहन भी राखी के लिए सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ पैंट के बजाय शरारा स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
कॉटन प्रिंटेड सूट
आपको मार्केट में बांधनी से लेकर कॉटन सूट के डिफरेंट प्रिंट और डिजाइन 2000 रु के अंदर मिल जाएंगे। गरारा, शरारा या फिर पैंट पैटर्न के सूट पहन राखी में वजनदारी दिखाएं।