Raksha Bandhan पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं 9 शरारा डिजाइंस
Other Lifestyle Aug 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कॉटन शरारा
छोटी बच्चियों पर फ्लोरल प्रिंट शरारा बहुत ही क्यूट लुक क्रिएट करता है। रक्षाबंधन पर आप अपनी लाडली के लिए इस पैटर्न का शरारा सेट ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल क्रश्ड शरारा
कॉटन फैब्रिक में क्रश्ड शरारा भी ट्रेंड में है। अगर आपकी बेटी का रंग गोरा है, तो उसके लिए इस डिजाइन का शरारा चुन सकती हैं। समर के लिए यह परफेक्ट ड्रेस च्वाइस है।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड शॉर्ट कुर्ती विद शरारा
लाल रंग में आपकी लाडली परी जैसी लगेगी। स्ट्रैप्स शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लेन शरारा बहुत ही सुंदर दिखती है। एक हजार के अंदर आप इस तरह के ड्रेस बिटिया के लिए ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक गोटापट्टी शरारा
पिंक कलर के शरारा पर सिल्वर गोटापट्टी बेहद खूबसूरत लगती है। रक्षाबंधन पर जब आप ऐसा शरारा पहनकर भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी, तो आपकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनरी प्रिंट ऑरेंज शरारा
आप अपनी बिटिया के लिए चुनरी प्रिंट ऑरेंज शरारा भी ले सकती हैं। चटक रंग बच्चों पर खूब खिलते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो शरारा
नन्ही बिटिया जब येलो शरारा पहनकर इधर-उधर भागेगी तो सबकी नजर उसपर होगी। स्ट्रेट कुर्ती के साथ शरारा पैंट बहुत ही क्यूट उसपर लगेगा।
Credits: instagram
Hindi
घेरेदार कुर्ती विद शरारा
ब्लैक बेस पर पिंक फ्लावर और ग्रीन लीफ का प्रिंट बेहद खूबसूरत और रिच लुक देता है। कॉटन की घेरेदार कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा बेहद आकर्षक लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक जरी वर्क शरारा
हल्का चमक लिए पिंक शरारा भी छोटी बच्चियों पर बहुत गॉर्जियस लुक देंगे। इस तरह का शरारा आप हजार रुपए के अंदर में खरीद सकती हैं।