Hindi

राखी आउटफिट में लगेंगी कूल और क्लासी, करें ये 8 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Hindi

स्ट्रेट ओपन हेयरस्टाइल

ओपन हेयरस्टाइल लुक हर आउटफिट को ट्रेंडी और क्लासी टच देता है। स्ट्रेट ओपन हेयर लुक वेस्टर्न ही नहीं एथनिक ड्रेस के साथ भी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन हेयर लुक

लो बन हेयरलुक हर तरह के एथनिक ड्रेस के साथ स्टाइलिश लगता है। लो बन के साथ आप गजरा या फिर फ्लावर भी लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बलून हेयरस्टाइल

बलून हेयरस्टाइल की ये डिजाइन आपको स्टेंडर्ड लुक देती है। इस तरह के हेयरलुक के साथ आर्टिफिशियल फ्लावर या फैंसी एसेसरीज लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड ब्रेडेड हेयरलुक

एथनिक लुक में आप साड़ी-सूट के साथ खूबसूरत साइड ब्रेड भी बना सकती हैं। ये काफी प्यारा और क्लासी लगता है। बनाने में आसान और दिखनें में सुंदर लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

शीशपट्टी हेयर बैंड लुक

बालों को कर्ल, वेवी या फिर स्ट्रेट करके इस तरह शीश पट्टी भी लगा सकते हैं। शीश पट्टी के साथ आपके एथनिक लुक को अलग सुंदरता मिलेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी बन विथ फ्लावर

मेसी बन हेयर लुक भी साड़ी सूट के साथ बहु प्यारा लगेगा। आप इस तरह मेसी स्टाइल में लो बन बनाएं और खूबसूरत फूल लगाकर शानदार दिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन विथ बैंग्स

बैंग्स के साथ ऐसे लो बन बहुत ज्यादा शानदार और ग्लैमरस लगता है। आप इस हेयरस्टाइल को बहुत आसानी से बना सकते हैं। चाहें तो बालों में दो गुलाब के फूल भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई पोनीटेल विथ ब्रेड

ब्रेडेड स्टाइल में बालों में बना लें हाई पोनीटेल जो बहुत ही ट्रेंड में है। इस तरह के हेयरस्टाइल बनाने में आसान और साड़ी सूट के साथ ग्लैमरस लगता है।

Image credits: Pinterest

रक्षाबंधन पर दिखें ग्रेसफुल और ग्लैमरस, पलक तिवारी के 10 साड़ी लुक्स

फैशन में दिखेगी वजनदारी! रक्षाबंधन में ट्राई करें हिना खान से 8 फैंसी सूट

राखी पर लगें बेगमजान, साड़ी-सूट छोड़ पहनें ट्रेंडी 8 बनारसी स्कर्ट

Coffee Skin Benefits: कॉफी के ये 6 DIY नुस्खे देंगे इंस्टेंट ग्लो