Hindi

Shehnaaz Gill सी दिखेंगी सुंदर सलोनी बहन! राखी में पहनें 8 सूट

Hindi

ऑर्गेंजा कटआउट बॉटम सूट

शहनाज गिल के सिंपल से हैवी सूट लुक को आप राखी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। सूट में बॉटम और दुपट्टे में कटआउट वर्क किया गया है। साथ ही ऑर्गेंजा येलो सूट का पैंट भी काफी फैंसी है।   

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

प्लेन सूट भी राखी के लिए ट्राई किए जा सकते हैं। आप कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे के साथ ऐसा प्लेन सूट पहनकर भी चमक सकती हैं। साथ में झुमका और मिनिमल ज्वेलरी पहनना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क ब्लू एंब्रॉयडरी शरारा सूट

शहनाज गिल ने सिर्फ ब्लू एंब्रॉयडरी शरारा सूट पहना है। सूट के साथ रेड और येलो कलर का सिल्क दुपट्टा कैरी किया है। ओवरऑल सूट और दुपट्टे में एंब्रॉयडरी वर्क इसे बेहद सुंदर दिखा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी रेड सूट

आप रक्षाबंधन के मौके पर रेड कलर के जरी वर्क हैवी एंब्रॉयडरी सूट भी पहन सकती हैं। ऐसे सूट में आपको सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी वर्क पेंट पहनना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट क्रीम पटियाला सूट

शॉर्ट क्रीम कलर पटियाला सूट भी काफी सोबर दिख रहा है। पटियाला और दुपट्टे में किसी तरह का वर्क नहीं है लेकिन कुर्ते में जरी वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक एंब्रॉयडरी सिल्क शरारा सूट

शहनाज गिल की अलमारी में पटियाला से लगाकर शरारा तक सूट सेट मिल जाएंगे। आप शॉर्ट कुर्ते के साथ शरारा सेट पहन राखी में सज जाएं।

Image credits: Our own
Hindi

पटियाला संग सीक्वेन वर्क सूट

आइवरी कलर के पटियाला सूट के साथ शहनाज गिल ने गोल्डन गोटा पट्टी बॉर्डर वाला दुपट्टा वियर किया है। ऐसे सूट आपको मार्केट में 1500 में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

Raksha Bandhan पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं 9 शरारा डिजाइंस

राखी आउटफिट में लगेंगी कूल और क्लासी, करें ये 8 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

रक्षाबंधन पर दिखें ग्रेसफुल और ग्लैमरस, पलक तिवारी के 10 साड़ी लुक्स

फैशन में दिखेगी वजनदारी! रक्षाबंधन में ट्राई करें हिना खान से 8 फैंसी सूट