बढ़ जाएगी मेहंदी की शान, करवाएं नेल आर्ट के सिंपल और स्टाइलिश
Other Lifestyle Aug 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Our own
Hindi
डबल शेड फ्लोरल नेल आर्ट
डबल शेड में इस तरह के फ्लोरल डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। फ्लावर और लीफ में इस तरह के डिजाइन बहुत ट्रेंडी है।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर नेल आर्ट
मल्टीकलर नेल आर्ट की डिजाइन भी अभी बहुत ट्रेंड में है। इसे आप सिर्फ राखी के लिए नहीं, बाकी इवेंट के लिए भी ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट शेप नेल आर्ट
हार्ट शेप में ग्लिटर और शाइनी नेल आर्ट जेनजी से लेकर मैरीड वुमन हर किसी के में अच्छा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेड एंड व्हाइट नेल आर्ट
रेड एंड व्हाइट नेल आर्ट की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी लगेगी। यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन चाहिए, तो आप इस तरह के व्हाइट और रेड में हार्ट शेप नेलआर्ट बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लिटर नेल आर्ट
ग्लिटर नेल आर्ट की ये डिजाइन ब्राइड के लिए परफेक्ट डिजाइन है। इसमें आपको रेड के साथ रेड ग्लिटर नेल आर्ट की डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेट शेड नेल आर्ट
मेट शेड नेल आर्ट की ये डिजाइन गोरे और लंबे उंगलियों पर बहुत प्यारा और स्टाइलिश लगता है। ये शेड के अलावा मेट में कई कलर मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लॉसी नेल आर्ट
इस तरह के ग्लॉसी नेल आर्ट बहुत ट्रेंड में है। अगर आपको सिंपल, सोबर और ट्रेंडी डिजाइन चाहिए तो इस पैटर्न को लगवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल नेल आर्ट
राखी में एथनिक आउटफिट के लिए इस तरह के फ्लावर डिजाइन नेल आर्ट बहुत स्टाइलिश लगता है। गर्ल्स के लिए इस तरह के पैटर्न क्लासी लगता है।