Hindi

Raksha Bandhan पर नोरा फतेही जैसे 8 हेयरस्टाइल से पाएं एथनिक ग्लो

Hindi

गजरा हेयरस्टाइल

रक्षाबंधन पर आप एथनिक वियर के साथ गजरा स्टाइल कर सकती हैं। पहले लो बन बनाएं और उसके चारों तरफ गजरा लपेटते हुए नीचे की तरफ लटकने दें। लहंगा-साड़ी में नोरा हेयरस्टाइल परफेक्ट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल ओपन हेयर

कर्ल ओपन हेयर का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। नोरा फतेही की यह हेयरस्टाइल हर फेस टाइप पर सूट करती है। बालों को कर्ल कर ओपन रखें और फ्रंट या साइड मांग निकालें।

Image credits: social media
Hindi

चोटी में सिंपल लुक करें फ्लॉन्ट

रक्षाबंधन पर अगर आप सिंपल लेकिन क्लासिक लुक चाहती हैं, तो नोरा की तरह हेयरस्टाइल बनाएं।चोटी साड़ी और सूट दोनों पर अच्छी लगती है। आप सिंपल चोटी की जगह फ्रेंच चोटी भी बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

इस हेयरस्टाइल में नोरा फतेही ने सॉफ्ट वेवी कर्ल्स को ओपन रखा है, जो चेहरे को एलिगेंट लुक दे रहे हैं। फ्रंट में स्लीक सेंट्रल पार्टिंग और हेयरबैंड स्टाइल इसे रॉयल टच दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

टाइट अपडू हेयरस्टाइल

इस हेयरस्टाइल में नोरा फतेही ने विंटेज रोल्स और स्लीक बन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन अपनाया है। फ्रंट में सॉफ्ट कर्ल्स और पीछे टाइट अपडू इसे ग्लैमरस और क्लासी बना रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा स्टाइल

सिल्क साड़ी के साथ आप जूड़ा स्टाइल बना सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक के लिए जूड़ा स्टाइल बहुत ही सुंदर लगता है और इसे आप आसानी से बना भी सकती हैं।

Credits: instagram
Hindi

हाई पोनीटेल

हाई पोनीटेल साड़ी या सूट के साथ स्टाइलिश लुक देती है। फ्रंट से हल्की लटें निकालें और पोनीटेल में सॉफ्ट कर्ल्स करें, जिससे हेयरस्टाइल और भी ग्रेसफुल लगे।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन

नोरा फतेही ने मैसी बन को चुना है, जो पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। फ्रंट से बीच पार्टिंग करके दोनों साइड्स से फेस फ्रेमिंग स्ट्रैंड्स छोड़ी गई है। 

Image credits: instagram

बढ़ जाएगी मेहंदी की शान, करवाएं नेल आर्ट के सिंपल और स्टाइलिश

गोरी रंगत पर जचेंगी 7 लिक्विड लिपस्टिक, रक्षाबंधन पर चुनें ट्रेंडी शेड

Shehnaaz Gill सी दिखेंगी सुंदर सलोनी बहन! राखी में पहनें 8 सिंपल से हैवी वर्क सूट

Raksha Bandhan पर बिटिया लगेगी चांद का टुकड़ा, पहनाएं 9 शरारा डिजाइंस