Hindi

Rakhi to Teej इन 8 शरारा सेट्स से बनाएं हर फेस्टिव रॉयल

Hindi

राजस्थानी गोटा पट्टी शरारा सेट

राजस्थानी गोटा पट्टी डिजाइन वाला शरारा सूट आपको शाही अंदाज देगा। ये हरितालिका तीज या रात की पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंपलम कुर्ती के साथ शरारा

पेंपलम कुर्ती स्टाइल अब मॉडर्न फेस्टिव लुक का नया चेहरा है। अगर आप ट्रेडिशन को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो ये स्टाइल जरूर ट्राय करें।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉइडरी लेस शरारा सेट

हरितालिका तीज की रात या किसी फंक्शन में थोड़ी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ये एंब्रॉइडरी लेस शरारा सेट बिल्कुल सही रहेगा। इसमें आपको खूब सारे प्रिंट मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

नायरा कट शरारा सेट

लाइटवेट में आप इस तरह का स्टाइलिश नायरा कट शरारा सेट भी चुन सकती हैं। इसमें फ्लोरल प्रिंट परफेक्ट रहेंगे, जिसमें केप वाला दुपट्टा ट्रेंडी लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बंधेज प्रिंट शरारा सूट

हल्के फैब्रिक के साथ आप इस तरह का बंधेज प्रिंट शरारा सूट भी ऑप्शन में रख सकती हैं। यह सूट गर्मियों में कूल और फ्रेश फील देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड स्टाइल कॉटन शरारा

प्रिंटेड स्टाइल में आप इस तरह का फ्लेयर्ड स्टाइल कॉटन शरारा भी खरीत सकती हैं। इसे लाइनिंग दुपट्टा के साथ कैरी करेंगी तो ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट ब्लेंड मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरक प्रिंट शरारा सेट

एलिगेंस विद क्लास चाहिए तो अजरक प्रिंट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। अगर आप सटल और क्लासी लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा कुर्ती शरारा सेट

अंगरखा कुर्ती के साथ यह शरारा सूट रॉयल और क्लासिक टच दे रहा है। फेस्टिव सीजन के लिए आप इस अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज शरारा सूट ऑप्शन

अगर आपका बजट शरारा सूट सेट खरीदने का नहीं है तो इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं। आप पुरानी साड़ी से इस तरह का कस्टमाइज शरारा सूट सस्ते में सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

रक्षाबंधन पर ट्राई करें अनन्या पांडे से 8 सूट, भाई बोलेगा नंबर.1 बहन

रक्षाबंधन में दिखेंगी सुंदरता की मूरत! चुनें अंकिता लोखंडे सी 8 साड़ी

Raksha Bandhan पर नोरा फतेही जैसे 8 हेयरस्टाइल से पाएं एथनिक ग्लो

बढ़ जाएगी मेहंदी की शान, करवाएं नेल आर्ट के सिंपल और स्टाइलिश