Hindi

रक्षाबंधन में भाई भाभी मिलकर करेंगे तारीफ, चुनें Kajol से 7 हेयरस्टाइल

Hindi

फ्रिंज के साथ बनाएं बन

रक्षाबंधन में एथनिक लुक के साथ कैसी हेयर स्टाइल बनाएं? अगर आपके मन में भी ऐसा प्रश्न आ रहा है, तो आप काजोल की तरह फ्रिंजेस के साथ बन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instaram
Hindi

रक्षाबंधन में ट्राई करें गजरा बन

अगर बाल छोटे हैं, तो रबर बैंड से बन बनाएं और उसके ऊपर सफेद फूलों का गजरा लगाएं। इससे आपका साड़ी लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग पोनीटेल लगेगी राखी में कमाल

कोई खास हेयर स्टाइल कैरी नहीं करनी, तो लॉन्ग हेयर पर एक पोनीटेल बनाकर भी राखी में सज जाएं। यह भी आपके साड़ी-सूट के साथ खूब जमेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ हेयर पोनीटेल सें जाएं सज

हाफ पोनीटेल बनाकर आधे बालों को खुला छोड़ दें। आपको ऐसे हेयरस्टाइल में हेयर एसेसरीज लगानी चाहिए। 

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग ब्रेड को सजाएं रिबन से

अगर बाल थोड़े लंबे हैं, तो लॉन्ग ब्रेड बनाकर उसे डिफरेंट कलर के रिबन से सजाएं। चाहे तो सेंटर पार्ट लुक चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अप मेसी बन हेयरस्टाइल

छोटे बालों में अप मेसी हेयर बन बेहद खूबसूरत बनता है। आप बालों में मैसी बन बनाने से पहले हेयर जेल जरूर लगा लें।

Image credits: instagram

मायके में भारी साड़ी पहनकर दिखाएं ठाठ! राखी में चुनें Hansika Motwani से 8 लुक

Rakhi to Teej इन 8 शरारा सेट्स से बनाएं हर फेस्टिव रॉयल

रक्षाबंधन पर ट्राई करें अनन्या पांडे से 8 सूट, भाई बोलेगा नंबर.1 बहन

रक्षाबंधन में दिखेंगी सुंदरता की मूरत! चुनें अंकिता लोखंडे सी 8 साड़ी