Hindi

संस्कार और ग्लैम का संगम, ट्राय करें Dhanshree Verma सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लैट सैटिन साड़ी

धनश्री ने ब्लैक सैटिन साड़ी को फुल स्लीव्स गोल्डन वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। सिंपल प्लेन साड़ी और हैवी ब्लाउज का यह कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी विद सिल्वर वर्क

हरतालिका तीज हो या करवा चौथ, नई नवेली दुल्हन के लिए धनश्री का ये साड़ी लुक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। रेड साड़ी पर किया गया हैवी सिल्वर वर्क इसे बेहद रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सारस प्रिंट ब्लैक साड़ी

ब्लैक शिफॉन साड़ी पर बना सारस प्रिंट बेहद यूनिक लग रहा है। युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ ने इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट नेट साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप धनश्री के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ प्रिंट ब्लैक साड़ी

लीफ प्रिंट ब्लैक साड़ी में धनश्री गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में उन्होंने खुद को निखारा है।

Credits: instagram
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

इस व्हाइट नेट साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी बेहद एलीगेंट लग रही है। डीप नेक ब्लाउज, झुमके और पोटली बैग के साथ यह लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ ग्लैमरस टच भी दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

लाइट पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी में धनश्री खूबसूरत लग रही हैं। नाइट पार्टी के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी डिजाइंस और लुक दोनों को कॉपी कर सकती हैं।भ

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक शीयर साड़ी

ब्लैक कलर की शीयर साड़ी में धनश्री अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। ओपन हेयर और लाइट मेकअप में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

Image credits: instagram

बस 20 मिनट, ट्राई करें पैरों में ये 8 मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन में भाई भाभी मिलकर करेंगे तारीफ, चुनें Kajol से 7 हेयरस्टाइल

मायके में भारी साड़ी पहनकर दिखाएं ठाठ! राखी में चुनें Hansika Motwani से 8 लुक

Rakhi to Teej इन 8 शरारा सेट्स से बनाएं हर फेस्टिव रॉयल