संस्कार और ग्लैम का संगम, ट्राय करें Dhanshree Verma सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Aug 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैट सैटिन साड़ी
धनश्री ने ब्लैक सैटिन साड़ी को फुल स्लीव्स गोल्डन वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। सिंपल प्लेन साड़ी और हैवी ब्लाउज का यह कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड साड़ी विद सिल्वर वर्क
हरतालिका तीज हो या करवा चौथ, नई नवेली दुल्हन के लिए धनश्री का ये साड़ी लुक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। रेड साड़ी पर किया गया हैवी सिल्वर वर्क इसे बेहद रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सारस प्रिंट ब्लैक साड़ी
ब्लैक शिफॉन साड़ी पर बना सारस प्रिंट बेहद यूनिक लग रहा है। युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ ने इस साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट नेट साड़ी
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप धनश्री के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ प्रिंट ब्लैक साड़ी
लीफ प्रिंट ब्लैक साड़ी में धनश्री गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में उन्होंने खुद को निखारा है।
Credits: instagram
Hindi
व्हाइट नेट साड़ी
इस व्हाइट नेट साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी बेहद एलीगेंट लग रही है। डीप नेक ब्लाउज, झुमके और पोटली बैग के साथ यह लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ ग्लैमरस टच भी दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
लाइट पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी में धनश्री खूबसूरत लग रही हैं। नाइट पार्टी के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी डिजाइंस और लुक दोनों को कॉपी कर सकती हैं।भ
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शीयर साड़ी
ब्लैक कलर की शीयर साड़ी में धनश्री अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। ओपन हेयर और लाइट मेकअप में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं।