Hindi

रक्षाबंधन में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, कैरी करें 7 फैंसी बैग

Hindi

मिरर वर्क हैंडबैग

मिरर वर्क हैंडबैग आप रक्षाबंधन के दिन एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे हैंडबैग में आपको कम या ज्यादा मिरर वर्क मिल जाएगा। 500 के अंदर फैंसी बैग खरीदें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन हैंडबैग डिजाइन

हैवी सूट या गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहनी है, तो आप उसके साथ गोल्डन वर्क वाला हैंडबैग ले सकती हैं। ऐसे हैंडबैग में आपको सीक्वेंस वर्क आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: Our own
Hindi

गोटापट्टी हैंडबैग डिजाइन

अपने सूट के दुपट्टे से मैचिंग हैंडबैग भी आप कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो ऐसे बैग कस्टमाइज करा लें। रक्षाबंधन के दिन यह लुक खूब जंचेगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन ब्राउन सर्कल बैग

गोल्डन ब्राउन सूट के साथ सर्किल हैंडबैग भी इन दिनों फैशन में चल रहा है। आप दर्जी से कहकर सूट के कपड़े से ऐसा हैंडबैग सिलवा सकती हैं। फैंसी बैग आपकी ड्रेस के साथ मैच हो जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पर्ल पोटली बैग

मोतियों से सजाव पोटली बैग दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। रक्षाबंधन के लिए ऐसा बैग भी परफेक्ट चॉइस रहेगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फैब्रिक या जूट हैंडबैग

अगर आप एंब्रॉयडरी वर्क वाले हैंडबैग नहीं लेना चाहती, तो रक्षाबंधन के दिन सिंपल जूट या कपड़े से बने हैंडबैग भी कैरी कर सकती हैं। यह आपकी सिंपल साड़ी और सूट में गॉर्जियस लगेंगे।

Image credits: Pinterest

आंखों का जादू चलेगा सबसे पहले! ट्राई करें Kajol से 7 आई मेकअप लुक

संस्कार और ग्लैम का संगम, ट्राय करें Dhanshree Verma सी 8 साड़ी

बस 20 मिनट, ट्राई करें पैरों में ये 8 मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन में भाई भाभी मिलकर करेंगे तारीफ, चुनें Kajol से 7 हेयरस्टाइल