Hindi

Orange Peel DIY: बेजान बालों के लिए संतरे के छिलके के 7 नुस्खे

Hindi

बालों की ग्रोथ के लिए हेयर पैक

संतरा पाउडर में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर जड़ों में लगाएं और मसाज करें। एक घंटे बाद शैंपू से धो लें। बालों की ग्रोथ बढ़ती है और जड़ें मजबूत होती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयर फॉल कम करने के लिए मास्क

संतरा पाउडर में मेथी पाउडर और दही मिलाएं। पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। इससे बालों का टूटना बंद हो जाता है। सप्ताह में दो बार लगाएं।

Image credits: chatgpt
Hindi

ऑयली स्कैल्प के लिए हेयर क्लींजर

संतरे की पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा और बाल चमकदार होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

बालों में चमक लाने के लिए रिंस

संतरे के छिलकों को पानी में 10 मिनट उबालें। ठंडा करके छान लें। बाल धोने के बाद आखिरी में संतरे के पानी को बालों में डालें। इससे बालों में शाइन और खुशबू आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंड्रफ हटाने के लिए संतरे का हेयर मास्क

संतरे के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें। अब 3 चम्मच पाउडर में दही मिलाएं। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद शैंपू से बाल धो लें। स्कैल्प साफ होगा और डैंड्रफ गायब।

Image credits: Getty
Hindi

बालों की ग्रोथ के लिए हेयर पैक

संतरा पाउडर में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर जड़ों में लगाएं और मसाज करें। एक घंटे बाद शैंपू से धो लें। बालों की ग्रोथ बढ़ती है और जड़ें मजबूत होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बालों में खुजली और इंफेक्शन से राहत

संतरा पाउडर में नीम की पत्तियों का पेस्ट मिलाएं और फिर गुलाब जल डालें। स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे बालों में खुजली, फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरिया से राहत मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

दोमुंहे बालों की समस्या के लिए

संतरा पाउडर में शहद और अंडे की सफेदी मिलाकर बालों पर लगाएं। आधा घंटा बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे स्प्लिट एंड्स कम होते हैं और बॉल सॉफ्ट बनते हैं।

Image credits: Our own

रक्षाबंधन में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, कैरी करें 7 फैंसी बैग

आंखों का जादू चलेगा सबसे पहले! ट्राई करें Kajol से 7 आई मेकअप लुक

संस्कार और ग्लैम का संगम, ट्राय करें Dhanshree Verma सी 8 साड़ी

बस 20 मिनट, ट्राई करें पैरों में ये 8 मेहंदी डिजाइन