जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया
Other Lifestyle Aug 08 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जाह्नवी कपूर के 7 ब्लाउज आइडिया
अगर आप राखी के दिन सिंपल साड़ी को भी रॉयल बनाना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर के ये 7 ब्लाउज आइडिया आपके लिए परफेक्ट हैं। इनको आप कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज
जाह्नवी अक्सर कट स्लीव डीप नेक ब्लाउज स्टाइल में नजर आती हैं। राखी के लिए रेड, ऑरेंज या पिंक जैसे कलर में डीप नेक ब्लाउज आपकी साड़ी को पार्टीवियर फील देगा।
Image credits: instagram- janhvikapoor
Hindi
सितारा वर्क ब्लाउज डिजाइन
जाह्नवी का सितारा वर्क ब्लाउज डिजाइन एकदम लेटेस्ट कलेक्शन की झलक दिखाता है। इसे प्लेन जॉर्जेट या कॉटन सिल्क साड़ी के साथ पेयर करें। राखी पर ये लुक ग्लैमरस लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट स्लीव फैंसी ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो जाह्नवी जैसा नेट स्लीव फैंसी ब्लाउज पहनें। यह एक ही पल में ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों बना देता है। लाइट वेट साड़ी के साथ यह डिजाइन अच्छा लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फॉलिंग स्लीव टैसल्स ब्लाउज
राखी के दिन थोड़ा रॉयल लुक चाहिए तो जाह्नवी से इंस्पायर्ड फॉलिंग स्लीव टैसल्स ब्लाउज ट्राय करें। इसे नेट यासाटन साड़ी के साथ पहनेंगी तो बहुत कमाल लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
राखी के दिन थोड़ा रॉयल लुक चाहिए तो जाह्नवी से इंस्पायर्ड स्क्वायर नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज ट्राय करें। इसे बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ पहनें, पूरा लुक लखटकिया लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
शीयर ब्लाउज विद हैंडक्राफ्ट
जाह्नवी की वॉर्डरोब में कई ऐसे ब्लाउज हैं जो ट्रांसपेरेंट (शीयर) फैब्रिक में हैं और उनमें हैंड वर्क है। ये राखी की नाइट पार्टी या फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो जाह्नवी जैसा हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज ट्राय करें। इसे आप किसी भी फ्लोरल या प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं।