Hindi

Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक

Hindi

7 स्टेप में करें आई मेकअप

अगर आंखों का मेकअप परफेक्ट नहीं हो तो लुक अधूरा ही लगता है। जानें 7 आसान स्टेप्स, जिनसे आप बिना प्रोफेशनल की मदद के घर पर ही रक्षाबंधन के लिए गॉर्जियस आई लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आईलिड्स को प्रेप करें

आई मेकअप की पहली और सबसे जरूरी स्टेप है आईलिड्स को अच्छे से क्लीन और मॉइश्चराइज करना। उसके बाद हल्का सा आई प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप टिके और स्मूद दिखे।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड बेस शेड लगाएं

आईलिड पर न्यूड या स्किन टोन का आईशैडो लगाएं। ये बेस कलर बाकी शेड्स को मर्ज करने में मदद करेगा और आईज को ब्राइट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रीज में डार्क शेड दें

आईलिड की क्रीज लाइन पर थोड़ा गहरा शेड लगाएं जैसे – ब्राउन, माउव या रोज गोल्ड। इसे विंडशील्ड वाइपर मूवमेंट में ब्लेंड करें ताकि शैडो स्मूद दिखे।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर या शिमर ऐड करें

फेस्टिव लुक के लिए आंखों पर थोड़ा ग्लिटर जरूरी है। आप आईलिड के बीचोंबीच हल्का सा गोल्डन, कॉपर या पिंक शिमर अप्लाय करें। उंगली से टैप करके लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

काजल और लाइनर लगाएं

अब आंखों को डिफाइन करने का समय है। वॉटरलाइन पर काजल लगाएं और ऊपरी लैशलाइन पर विंग या स्मूद लाइनर लगाएं। चाहें तो डबल लाइनर ट्राय करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लोअर लैशलाइन पर शैडो लगाएं

आईशैडो को सिर्फ ऊपर न छोड़ें। जो डार्क शेड आपने क्रीज में लगाया था, उसी से लोअर लैशलाइन को भी हल्का शैडो करें। ये आंखों को और बड़ी दिखाने में मदद करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मस्कारा से फिनिशिंग टच

आई मेकअप का सबसे जरूरी स्टेप मस्कारा। लैशेज को कर्ल करके 2 कोट मस्कारा लगाएं। ये आंखों को ओपन और अट्रैक्टिव लुक देगा। आपके पास फाल्स लैशेज हैं, तो राखी के लिए जरूर लगाएं।

Image credits: pinterest

जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया

स्पेस के साथ मिलेगा फैशन का नया रंग, चुनें 7 फैंसी टोट बैग डिजाइन

पीस लिली फूलों से जाएगा भर, हफ्ते में सिर्फ 2 बार डालें ये बचा हुआ खाना

15 अगस्त पर पहनें विद्या बालन सी साड़ी, स्कूल के बच्चे होंगे मुरीद