Hindi

सोबर के साथ लुक दिखेगा डिसेंट, 15 अगस्त में पहनें 8 सफेद सूट

Hindi

अंगरखा एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

आप रक्षाबंधन के दिन अंगरखा एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन पहन सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ चूढ़ीदार पजामा पहन सज जाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन व्हाइट सूट डिजाइन

अगर 15 अगस्त में किसी फंक्शन में जाना हो तो सिंपल व्हाइट सूट पहनने के बजाय आप गोल्डन आइवरी सूट कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में सोबर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी शरारा सूट डिजाइन

लॉन्ग सूट पहनने का मन नहीं है तो आप शरारा सेट पहन खूबसूरत दिखें। साथ में मैचिंग दुपट्टा कैरी करना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाजो के साथ लूज सूट

ब्लू प्रिंट का प्लाजो सूट भी दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। स्मिल गर्ल पर ये लुक जमेगा। सूट के साथ आप चाहे तो दुपट्टा स्किप कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर प्रिंट व्हाइट सूट

अगर व्हाइट सूट में आपको कई रंग चाहिए तो प्रिंटेड सूट खरीद सकती हैं। सूट के साथ कॉटन का दुपट्टा पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी नेट सूट डिजाइन

आप नेट स्लीव्स वाले एंब्रॉयडरी सूट भी 15 अगस्त में पहन अदाएं बिखेर सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: pinterest

मिनटों में दिखने लगेंगी खूबसूरत, रक्षाबंधन में लास्ट मिनट में चुनें 8 मेकअप ट्रिक्स

Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक

जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया

स्पेस के साथ मिलेगा फैशन का नया रंग, चुनें 7 फैंसी टोट बैग डिजाइन