Teej Saree Fashion: हरतालिका तीज के लिए 8 फ्यूजन कलर साड़ी डिजाइंस
Other Lifestyle Aug 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ग्रीन एंड पिंक डिजिटल प्रिंट साड़ी
डिजिटल प्रिंट साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। आप ग्रीन और पिंक डिजिटल प्रिंट साड़ी वार्डरोब में रख सकती हैं। हर ओकेजन के लिए यह परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू और गोल्डन कॉम्बो
तीज पर ब्लू की साड़ी भी आप पहन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्ड टच बहुत ही सुंदर लुक क्रिएट कर रहा है। रिचनेस और एलिगेंस दोनों लुक पाना है, तो इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक, ऑरेंज एंड ग्रीन फ्यूजन
चटक पिंक और ब्राइट ऑरेंज और ग्रीन का कॉम्बो बेहद फ्रेश और फेस्टिव लगता है। गोल्डन बॉर्डर के साथ ये साड़ी आपके लुक को और रॉयल बना देगी। हरतालिका तीज के लिए परफेक्ट साड़ी चवॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
मैरुन, गोल्डन और ब्लैक प्रिंट साड़ी
मैरुन कलर की साड़ी में ब्लैक एंड गोल्डन वर्क काफी सुंदर लगता है। आप इस तरह की साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वेंडर और पेस्टल पर्पल फ्लोरल साड़ी
यह हल्के लैवेंडर और पेस्टल पर्पल फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देती है। मैचिंग ब्लाउज इसे फेस्टिव से लेकर डे टाइम पार्टी तक के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर सीक्विन साड़ी
मल्टीकलर सीक्विन साड़ी मॉडर्न ग्लैम और ट्रेडिशन का परफेक्ट फ्यूजन है। इसके साथ फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज लुक को और भी स्टनिंग बना देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर एंड मैरुन साड़ी
मैरून साड़ी सिल्वर बूटियों और ब्लैक बॉर्डर के साथ ट्रेडिशनल एलिगेंस का शानदार उदाहरण है। फेस्टिव और स्पेशल ओकेजन पर ग्रेसफुल और रॉयल लुक के लिए यह परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: social media
Hindi
मल्टीकलर पिंक साड़ी
पिंक साड़ी मल्टीकलर हार्ट प्रिंट और प्यारे टसल बॉर्डर के साथ एक फ्रेश और प्लेफुल लुक देती है। हल्के फैब्रिक की वजह से यह आउटिंग या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट चॉइस है।