Hindi

बची टाइल्स के 6 स्मार्ट यूज, ऐसे करें ट्रिकी होम डेकोरेशन

Hindi

टाइल्स से होम डेकोर आइडिया

आप बची हुई टाइल्स से होम डेकोर बना सकते हैं। इन DIY आइडियाज से न केवल आपका घर स्टाइलिश दिखेगा, बल्कि आप रीसाइक्लिंग के जरिए एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी बनेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेबल टॉप मेकओवर

अगर पुराना सेंटर टेबल या साइड टेबल है, तो उस पर बची हुई टाइल्स लगाकर उसे नया लुक दें। कलरफुल पैटर्न टाइल्स, लिविंग रूम को आर्टिस्टिक टच देंगी और टेबल की सफाई भी आसान हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोस्टर्स (Coasters) बनाएं

छोटी स्क्वायर टाइल्स को कोस्टर में बदलना आसान है। बस नीचे फेल्ट शीट चिपका दें और हो गया आपका स्टाइलिश DIY कोस्टर तैयार। ये डाइनिंग टेबल पर और गर्म कप या गिलास के निशान से बचाएंगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पॉट डेकोरेशन

टेरेस गार्डन या बालकनी के पॉट्स को बची हुई टाइल्स से सजाएं। टाइल्स को क्रश करके मोजेक पैटर्न में पॉट्स पर चिपकाएं और सीलेंट लगाकर उन्हें वॉटरप्रूफ बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY वॉल आर्ट

टाइल्स को पेंट करके या उन पर डिजाइन बनाकर वॉल आर्ट के रूप में लगाएं। यह आपके लिविंग रूम, बेडरूम या यहां तक कि एंट्रेंस एरिया को भी यूनिक बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश ट्रे डिजाइन

अगर घर में कोई स्टाइलिश ट्रे चाहिए, तो बची हुई लॉन्ग टाइस के बेस पर हेंडल लगवाकर इसे डेकोरेट करें। इससे ये ज्यादा टिकाऊ हो जाएंगी और साफ-सफाई में भी आसान रहेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्डन पाथवे सजाएं

अगर आपके पास आउटडोर गार्डन या बैकयार्ड है, तो बची हुई टाइल्स को पाथवे के तौर पर लगाएं। अलग-अलग डिजाइन की टाइल्स का कॉम्बिनेशन आपके गार्डन को यूरोपियन-स्टाइल लुक देगा।

Image credits: Pinterest

बैक ब्लाउज में 7 तरीकों से लगवाएं मोतियां, सिंपल साड़ी भी लगने लगेगी जबरदस्त

21+ गर्ल्स पहने ईशा मालवीय सी 9 साड़ी, हर फंक्शन में लगेंगी नं.1

मिनी फंक्शन में पहनें नोरा फतेही से 8 सूट, नूरानी लगेगा रूप

तीज में 200 रु के अंदर सजाएं Hairstyle, खरीदें 7 फैंसी हेयर एसेसरीज